मंत्रिमंडल के विस्तार पर शिवराज बोले- अभी तो माफियाओं को निपटा रहा हूं
भोपाल | सीहोर में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर नए संकल्पों के साथ खत्म हुआ। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने समापन दिवस के दोनों सत्रों में उपस्थित रहकर प्रदेश के 57 बीजेपी जिला अध्यक्षों को भारतीय जनता पार्टी संगठन की रीति नीति और उसका इतिहास और संगठन क्षमता बढ़ाने के मंत्र सिखाएं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के विस्तार का सवाल टाल गए। उन्होंने कहा कि 'अभी तो माफियाओं को निपटा रहा हूं।' शिवराज ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर जनसंघ की परंपरा है, भाजपा क्यों, हम भाजपा में क्यों काम करते हैं? यहां पर काम करने वाले कार्यकर्ता कैसे होने चाहिए? हम पार्टी की विचार धारा समझें, पार्टी का लक्ष्य समझें और केंद्र सरकार की उपलब्धियां हम जनता कैसे ले जाएं। इस सभी विषयों पर प्रशिक्षण लगातार चलता रहता है। अभी मंडलों जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। यही नहीं विधायकों-मंत्री और अलग-अलग श्रेणी के कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण का काम पार्टी करती है। भारत के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में मिल रहा है।
'हर बूथ पर भाजपा मजबूत' हमारा लक्ष्य होगा, जल्द बनाएंगे पॉलिटिकल रोडमैप
केंद्र में और देश के कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। जिन राज्यों में पार्टी सत्ता में नहीं है, वहां भी पार्टी अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रही है। मध्यप्रदेश में हम पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए हर बूथ पर भाजपा मजबूत का लक्ष्य लेकर काम करेंगे, अगले कुछ सालों के लिए एक पॉलीटिकल रोडमैप बनाएंगे। यह बात मुरलीधर राव ने कही।