GENERAL TICKET: ट्रेन स्पेशल पैसेंजर, किराया होगा एक्सप्रेस का
सतना | आज से पैसेंजर गाड़ियां स्पेशल ट्रेन बन कर पटरी पर आ रही है। इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे अपने जनरल काउंटर भी खोल रहा है। चाल तो पैसेंजर ट्रेन की तरह ही रहेगी,लेकिन किराया एक्सप्रेस ट्रेन का होगा। बताया गया कि कोरोना काल के पहले सतना से सगमा व मैहर सटेशन तक पैसेंजर ट्रेनों में किराया जहां 10 रुपए का था वहीं अब यात्रियों को स्पेशल पैसेंजर में ज्यादा जेब ढ़ीली करनी होगी। अब सगमा, मैहर के यात्रियों को 30 रुपए खर्च करने होंगे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च में देश भर में ट्रेनों के पहिए थम गए थे। कुछ समय बाद इन्हें धीरे-धीरे शुरू किया गया लेकिन अभी तक सभी ट्रेनें पटरी पर नहीं लौटी। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये गाड़ियां पहले की पैसेंजर ट्रेनों की तरह सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
बताया जाता है कि सतना से तीन अनरिजर्व ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है जिसमें 7 अप्रैल से अप-डाउन की गाड़ी संख्या 05765/66 सतना-मानिकपुर अनरिजर्व स्पेशल 7 अप्रैल से चलेंगी। वहीं सतना से इटारसी के बीच भी अनरिजर्व ट्रेन चलेगी जिसमे डाउन गाड़ी संख्या 05671 इटारसी-सतना 7 अप्रैल से चलेगी तो अप गाड़ी संख्या 05672 सतना- इटारसी और अप- डाउन की गाड़ी संख्या 05763/64 सतना-मानिकपुर अनरिजर्व स्पेशल 8 अप्रैल से चलेगी। बताया जाता है कि जनरल टिकट इन्ही ट्रेनों के लिए बस जारी किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कोरोना काल मे नियमित ट्रेने रद्द हैं। स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिसमें जनरल श्रेणी के यात्रियों को भी आरक्षण करा कर सफर करना पड़ रहा है।
ये होगी समय सारणी सतना- मानिकपुर स्पेशल
डाउन गाड़ी संख्या 05765 सतना- मानिकपुर सतना से दोपहर 3.45 पर रवाना होगी जो मानिकपुर शाम 6.50 पर पहुंंचेगी, वहीं अप गाड़ी संख्या 05766 मानिकपुर-सतना स्पेशल मानिक पुर से शाम 7.25 पर चलेगी जो सतना रात 9.25 पर आएगी।
सतना-इटारसी स्पेशल
अप गाड़ी संख्या 05672 सतना-इटारसी स्पेशल सतना से दोपहर 12.5 पर चलेगी जो इटारसी रात 9.50 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 05671 इटारसी- सतना स्पेशल इटारसी से सुबह 4.30 पर चलेगी जो सतना दोपहर 1.45 पर आएगी।
मानिकपुर- सतना स्पेशल
डाउन गाड़ी संख्या 05763 सतना- मानिकपुर स्पेशल सतना से सुबह 5.15 पर रवाना होगी जो मानिकपुर 7.25 पर पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 05764 मानिकपुर - सतना स्पेशल मानिकपुर से 8.25 पर चलेगी जो सतना 10.45 पर आएगी।
अनरिजर्व स्पेशल में ये लागू होंगे नियम
- यात्रियों की संख्या सीमित रखने के लिए रेलवे मासिक और सीजन टिकट जारी नही करेगा।
- अनारक्षित टिकट मेल एक्सप्रेस किराए के ही जारी होंगे।
- अनरिजर्व ट्रेनों के ही जनरल काउंटर से टिकट मिलेंगे।
- एटीवीएम और एसटीबीए एजेंट भी जनरल टिकट जारी करेंगे।
- अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन जिस स्टेशन से शुरू होगी और जहां तक जाएगी उसी रूट के बीच के स्टेशनों बस टिकट जारी होगी।
- गाड़ी के आगमन समय एवं यात्रियों की संख्या के अनुसार मंडल द्वारा टिकट जारी करने की समया अवधि का निर्धारण किया जाएगा।
- ट्रेन जाने के बाद कांउटर बंद हो जाएंगे।
- कोविड -19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।