कुसमी के लकी ट्रेडर्स में छापा, 15 लाख जमा

सीधी/सतना | राज्यकर विभाग के बैैढ़न सर्किल कार्यालय की टीम ने बुधवार को सीधी जिले के दूरस्थ क्षेत्र स्थित कुसमी के लकी ट्रेडर्स संचालकों के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए साढ़े सात करोड़ से अधिक का निर्माण सप्लाई का ऐसा भुगतान प्राप्त करना पाया है जिसमें जीएसटी के करीब 47 लाख 78 हजार से अधिक का कर अपवंचन किया गया। फिलहाल कार्रवाई जारी है। फर्म संचालकों द्वारा राज्यकर के खाते में 15 लाख रुपये की राशि सरेण्डर की है।

जानकारी के अनुसार राज्यकर आयुक्त राघवेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश और सतना संभागीय प्रभारी संयुक्त आयुक्त राममिलन साहू के निर्देश पर बैढ़न सर्किल कार्यालय की टीम ने बुधवार की सुबह ही कुसमी पहुंचकर छापे की कार्रवाई शुरू की। राज्यकर अधिकारी एसबी त्रिपाठी की अगुआई में शुरू की गई इस कार्रवाई में फर्म द्वारा निर्माण सामग्री की क्षेत्र की पंचायतों में की गई सप्लाई के दस्तावेज जप्त किये गये। कार्रवाई करने वाली इस 10 सदस्यीय टीम में राज्यक निरीक्षक अचलेश्वर उपाध्याय, राज कुमार राय, कराधान सहायक विजय द्विवेदी व वृजकिशोर सिंह, संतोष तिवारी, कृष्णकुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, दीपक पाण्डेय व ओंप्रकाश सिंह शामिल रहे।

कई सालों से नहीं चुकाया जीएसटी
बताते हैं कि फर्म द्वारा अंचल की ग्राम पंचायतों को निर्माण सामग्री की आपूर्ति की जा रही थी, बिल भी काटे जा रहे थे और भुगतान भी प्राप्त किया जा रहा था पर राज्यकर को जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया। जांच में पता चला कि फर्म संचालकों ने पंचायतों से 7 करोड़ 36 लाख 13 हजार 140 रुपये का भुगतान प्राप्त किया गया है पर इसमें राज्यकर को मिलने वाली जीएसटी की राशि 47 लाख 78 हजार 122 रुपये का भुगतान न करके कर अपवंचन किया गया है। कार्रवाई जारी है। शाम को फर्म संचालकों की ओर से 15 लाख रुपये सरेण्डर किये गये हैं। 

राज्यकर आयुक्त के आदेश व संभागीय संयुक्त आयुक्त राममिलन साहू के निर्देश पर लकी ट्रेडर्स कुसमी में छापे की कार्रवाई की गई। प्रथम दृष्ट्या 47.78 लाख का कर अपवंचन मिला है। कार्रवाई जारी है। संचालक द्वारा 15 लाख रुपये सरेण्डर किये गये हैं।
एसबी त्रिपाठी, राज्यकर अधिकारी बैढ़न