फरमान: पीडी उपभोक्ताओं की कुर्की करने के आदेश
सतना | जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली कनेक्शन कटवा दिए या फिर जिनका भुगतान न करने पर कंपनी ने काट कर उनको परमानेंट डिस्कनेक्ट कर दिया है , ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ अब कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बकायादारों से अपना राजस्व वसूलने के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी ने कुर्की करने का फरमान अपने डिवीजन अधिकारियों को सुनाया है। सतना शहर में इसकी तैयार चल रही है और दो दिन बाद जो उपभोक्ता बिल नहीं देगा उसके खिलाफ डीआरए जारी किया जाएगा। देनदारों की संपत्ति जब्त कर वसूली करने के लिए सिटी डिवीजन में डीई राज पांडे ने टीम बनाई है जिसमें अतिरिक्त तहसीलदार के अधिकार प्राप्त जूनियर इंजीनियर को भी रखा गया है जो बकायादारों की संपत्ति कुर्क करने के लिए सक्षम हैं।
60 के खिलाफ जारी हुआ बी-फार्म
सिटी डिवीजन में कुर्की की कार्रवाई के लिए डीई ने टीम बनाई है और अब ऐसे 60 बकायादारों को कुर्की के लिए बी-फार्म जारी किया गया है जो स्थाई रुप से कनेक्शन विच्छेद के बकायादार है। इन 60 पीडी बकायादारों में 3 करोड़ की राशि बकाया है। जानकारों के अनुसार 60 कर्जदारों को बी-फार्म जारी किया गया है,इस नोटिस के बाद भी भुगतान न किया गया तो आरआरसी जारी कर डीआरए ,कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संबंधित थाने का पुलिस बल भी मौजूद होगा जिससे बिजली अमले के साथ कुर्की के दौरान कोई अनहोनी या बदसलूकी न हो।
डिफाल्टर के तौर पर होगा पीडी
पीडी व बड़े बकायादारों की कुर्की के लिए डीई ने टीम बनाई है और ऐसे बिजली बिन के देनदार जो बीते तीन माह से अपने बिलों की अदायगी नहीं कर रहे उनके खिलाफ भी एक टीम बनी है जो उपभोक्ताओं के कनेक्शन को परामानेंट डिस्कनेक्ट कर के कनेक्शन पीडी करेगी और उपभोक्ता डिफाल्टर घोषित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यदि उपभोक्ता का कनेक्शन डिफाल्टर के रुप में पीडी हुआ तो उसे दोबारा उस परिसर में नया कनेक्शन नहीं जाएगा और वायर मीटर उखाड़ कर जब्त किया जाएगा।
ये भी जांच के निर्देश
जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन पीडी हो चुके हैं और वो अब भी बकायादार हैं। उनके खिलाफ एक और जांच कराने के निर्देश कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने दिए हैं। दरअसल जहां कनेक्शन पीडी हैं वहां ये जांच करना है कि क्या उस परिसर में बिजली का उपयोग हो रहा है। और यदि उपयोग है तो फिर कनेक्शन किसके नाम हैं और जब परिसर में देनदारी है तो किस अधिकारी ने वहां कनेक्शन जारी किया है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। निर्देश हैं कि उस परिसर का कनेक्शन काट दिया जाए।
कंपनी के निर्देश पर कुर्की की तैयारी चल रही है टीम बनाई गई है। 60 देनदारों को बी-फार्म जारी हुआ है। बिन न दिए तो दिसंबर खत्म होते कुर्की की की जाएगी। पीडी परिसरों की जांच हो रही है। बिजली जलाया है तो पैसा संपत्ति कुर्क करके भी लिया जाएगा।
राजकुमार पांडे, डीई सिटी