कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे सिर्फ नियमित शिक्षक

रीवा | लोक शिक्षण संचालनालय ने आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ 9वीं और 11वीं की तैयारी कर रहे छात्रों को सिर्फ नियमित शिक्षकों से पढ़ाए जाने का निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि अब तक स्कूलों में ज्यादातर कक्षाएं अतिथि शिक्षक ले रहे हैं। मगर संचालनालय के आदेश के बाद कक्षाओं में पढ़ाते हुए सिर्फ नियमित शिक्षक दिखाई पड़ेंगे।

गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा अप्रैल के अंत से आयोजित होने वाली हैं। ऐसे में छात्रों के पास तैयारी करने के लिए फरवरी और मार्च और आधा अप्रैल का वक्त है। कम समय और अधिक सेलेबस को देखते हुए संचालनालय ने अतिथि विद्वानों से काम लेने पर आपत्ति जताई है और नियमित शिक्षकों से ही कक्षाएं लेने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण आयुक्त ने संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड अधिकारी और हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यों के नियमित शिक्षकों को कालखण्ड आवंटन और विषय अध्यापन को लेकर निर्देश जारी किए हैं।

व्याख्याता और उच्च माध्यमिक शिक्षक ही पढ़ाएंगे
बताया गया है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेटअप में व्याख्याता और उच्च माध्यमिक शिक्षक ही कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को पढ़ाने का काम करेंगे। व्याख्याता और उच्च माध्यमिक शिक्षक न होने की स्थिति में स्कूल में कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षक व अध्यापक कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों को उन विषयों की पढ़ाई करवाएंगे जिनमें वह स्रातकोत्तर हैं। साथ ही एक परिसर एक शाला के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में मर्ज शिक्षक विषय के अनुसार ही पढ़ाएंगे।

आयुक्त लोक शिक्षण ने कहा है कि सेवानिवृत्ति प्रशिक्षण, अवकाश व अन्य कारणों से शिक्षकों के पद रिक्त होने की जानकारी विमर्श पोर्टल पर मौजूद है। शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति में 28 नवम्बर 20 की प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए हैं।