नाजायज रिश्ते के संदेह में डंडे से पीटकर युवक की हत्या
सतना | नाजायज रिश्ते के संदेह पर डंडे से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई, हत्या के बाद युवक की लाश को घसीटकर बाउंड्री के पार खाली मैदान में फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह युवक की लाश मिलते ही सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के टास्क पर काम करते हुए कोलगवां पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
बाउंड्री के पीछे पड़ी हुई थी अर्ध नग्न लाश
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलगवां थानान्तर्गत टपरिया बस्ती से लगे बिरला फैक्ट्री की बाउंड्री के पीछे गुरुवार की सुबह 8 बजे के करीब स्थानीय लोग नित्य क्रिया के लिए गए, उनकी नजर जमीन पर औंधे मुंह पड़ी युवक की अर्धनग्न लाश पर पड़ी, स्थानीय लोगो के द्वारा कोलगवां पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया, मृतक की पहचान आशीष उर्फराहुल नामदेव पिता मंगलेश्वर प्रसाद नामदेव 23 वर्ष निवासी पोड़ी थाना कोठी हाल निवास टपरिया बस्ती के रूप में हुई।
शराब के नशे में गिरा था पान दुकान के पास
शाम साढे 6 बजे के करीब किराए के कमरे से निकलने के उपरांत मृतक आशीष उर्फ राहुल शराब पीने के लिए चला गया। रात तकरीबन 8 बजे के करीब पॉलिटेक्निक कालेज रोड पर स्थित श्याम किशोर कुशवाहा की पान दुकान में आशीष पान खाने आया तब वह अत्यधिक शराब पिए हुए था। नशे की वजह से वह पान दुकान के पास गिर पड़ा, शराब के नशे में जमीन पर पड़े आशीष को मकान मालिक मिठाईलाल और बृजेश ने उठाया, आशीष को घर चलने के लिए कहा लेकिन वह राजी न हुआ। कुछ समय तक वह घर जाने वाली गली में सड़क पर बैठा रहा। इधर काफी देर तक आशीष के घर न लौटने पर मकान मालिक के द्वारा फोन कर उसके घर वालों को जानकारी दी गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो घर न जाने की बजाय आशीष शराब के नशे में आरोपियों के घर पहुंच गया जहां उसकी हत्या कर दी गई।
सीएसपी के साथ मौके पर पहुंचे एसपी
शहर के अंदर युवक की हत्या कर लाश को फेंकने की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह परिहार एवं फोरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर जांच करने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा खून मिलने की जगह के अलावा लाश को घसीटे जाने वाली जगह का अवलोकन किया गया जिस जगह पर लाश पड़ी हुई थी वहां पर भी पुलिस अधीक्षक गए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा मृतक के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र की गई, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नजदीक स्थित श्याम किशोर कुशवाहा की पान दुकान में पूछताछ करने पहुंचे। दरअसल, बुधवार की रात 8 बजे के करीब मृतक राहुल पान दुकान के पास अंतिम समय देखा गया था। आवश्यक जानकारी एकत्र कर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को आवश्यक टास्क दिए।
छोटू ने सिर पर मारा डंडा, दोस्तों ने फेंकी लाश
बुधवार की रात 12 बजे के करीब मृतक आशीष उर्फ राहुल नामदेव नशे की हालत में घूमते हुए बबलू कोल के घर के पास पहुंचा। यहां पर बबलू अपने साले छोटू और उसके दोस्तों के साथ अलाव ताप रहा था, राहुल को देखकर छोटू को संदेह हुआ कि वह रात के अंधेरे में उसकी बहन से मिलने आया है। छोटू को पहले से शक था कि छोटू के नाजायज रिश्ते उसकी बहन से हैं। आधी रात राहुल को अकेला देखकर छोटू ने डंडे से राहुल पर हमला कर दिया। सिर में आई चोट के कारण राहुल अचेत होकर गिर पड़ा तब बबलू, राजेश, अन्नू ने लात-घूसों से पीटा। राहुल की मौत होने पर राजेश और अन्नू उर्फ बन्ना कोल ने लाश को घसीटकर बाउंड्री के बाहर फेंक दिया। कोलगवां पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी छोटू कोल की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।
आज न्यायालय में पेश किए जाएंगे आरोपी
कोलगवां पुलिस ने हत्या के आरोपी छोटू कोल पिता रामऔतार कोल 21 वर्ष, राजेश कोल पिता सुरेश कोल 23 वर्ष, अन्नू उर्फ बन्ना कोल पिता परमेश्वर कोल 27 वर्ष सभी निवासी टपरिया बस्ती एवं बबलू कोल पिता बाबूलाल कोल 37 वर्ष निवासी गंगेव जिला रीवा हाल निवास टपरिया बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, महज तीन घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक डीआर शर्मा, आरपी त्रिपाठी, श्रीराम सनोढिया, एमएल रावत, आरक्षक रावेन्द्र तिवारी, उपेश पाठक, प्रवीण तिवारी, देवेन्द्र सेन, अजीत सिंह, रमाकांत तिवारी, बृजेश सिंह, वाजिद खान, सत्येन्द्र सिंह, सैनिक ओम प्रकाश द्विवेदी, साइबर सेल से आरक्षक विपेन्द्र मिश्रा शामिल रहे।
8 माह पहले किराए से लिया था मकान
मृतक आशीष उर्फ राहुल नामदेव पिता मंगलेश्वर प्रसाद 23 वर्ष मूलत: कोठी थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का रहने वाला था, आशीष ने 8 माह पहले टपरिया बस्ती निवासी शटरिंग ठेकेदार मिठाईलाल कुशवाहा पिता देवदत्त कुशवाहा का कमरा अपे्रैल माह में 12 सौ रुपए मासिक किराए पर लिया था। मृतक बिरला सीमेंट की प्रोडक्शन यूनिट में अस्थाई कर्मचारी था, मृतक का पिता मंगलेश्वर बस स्टैंड के पास तेजा काम्पलेक्स में कपड़ा सिलाई की दुकान चलाता है। मृतक शराब पीने का आदी था, ड्यूटी से आने के पश्चात वह अक्सर शराब के नशे में देखा जाता था।
यूं गहराया संदेह
कोलगवां पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान तथ्य मिले कि टपरिया बस्ती में शंकर मंदिर के पास मोतीलाल कोल और बबलू कोल के घर के सामने खाली पड़े मैदान में आशीष की हत्या की गई है क्योंकि वहां पर काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ था। नजदीक ही रात के समय अलाव तापा गया था, आशीष 8 बजे तक मोहल्ले में देखा गया था उसके बाद उसे आसपास के लोगों ने देखा नहीं था। पुलिस को संदेह हुआ कि अगर यहां पर हत्या हुई है तो बबलू और मोतीलाल के परिवार को कुछ न कुछ जानकारी है। पूछताछ करने पर बबलू के परिवार ने पुलिस को गुमराह करना शुरू किया। संदेह गहराया तो पुलिस के द्वारा बबलू, उसकी पत्नी, साले व कुछ अन्य को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर बबलू के साले छोटू ने अपने बहनोई और दो मित्रों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार कर लिया।