कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर कल सतना मेंं

सतना | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश के प्रभारी सचिव संजय कपूर कल 21 जनवरी को दोपहर 1 बजे जयस्तम्भ चौक स्थित पार्टी कार्यालय में जिला कांग्रेस की बैठक लेंगे। पार्टी प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय कपूर सिंगरौली से चलकर दोपहर सतना पहुंचेंगे जहां वे 1 बजे सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचकर आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज के निर्वाचन के संबंध में कांग्रेस जनों से चर्चा करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, लोकसभा विधानसभा के प्रत्याशियों, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, नगर निगम नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के पूर्व व वर्तमान अध्यक्षों, जिला एवं जनपद पंचायत के पूर्व व वर्तमान अध्यक्षों, जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, नगरीय निकाय एवं पंचायती राज के इच्छुक दावेदारों से उक्त बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।