अनुदान योजना चालू करने सीएम को विधायक ने लिखा पत्र
सतना। किसानों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह विक्की ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कराई गई अनुदान योजनाओं को पुन: प्रारंभ कराने की मांग की है।
रामपुर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि किसानों के लिए बेहद मुफीद साबित हुई ट्रांसफार्मर अनुदान योजना को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था जिसके चलते कई क्षेत्रों के किसानों को बिजली न मिल पाने के कारण खेतों में पानी पहुंचाना मुश्किल हो रहा है।
विधायक ने सीएम से आग्रह किया है कि किसानों के हित में इस योजना को पुन: प्रारंभ किया जाय। इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए ग्रामीण इलाकों में किसानों को उपज का सही दाम दिलाने हेतु छोटे-छोटे वेयरहाउस निर्मित कराने के लिए 50 फीसदी अनुदान की मांग भी विधायक द्वारा की गई है।
यूं बनी पत्र की पृष्ठभूमि
बताया गया कि विधायक विक्रम सिंह विक्की से मिलने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जल उपभोक्ता संथा महिदल कला के सदस्य डॉ एसके सिंह पहुंचे जिन्होने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने किसानों के हितसे जुड़े मुद्दों को संजीदगी से सुना और आश्वस्त किया कि किसानों की समस्या निदान के लिए सीएम को तो पत्र लिखेंगे ही साथ ही विधानसभा में भी किसानों की बात को रखा जाएगा।
इस दौरान क्षेत्र में बिजली न रहने की शिकायत पर एमपीएसईबी के अधिकारियों से भी विधायक विक्रम सिंह विक्की ने र्चाा की और निर्देश दिए कि किसानों को न केवल सतत बिजली आपूर्ति की जाय बल्कि उनके बिल व पंप कनेक्शन भी जांच कर ही दिए जायं।