निर्वाचन अधिकारी का हैरान करने वाला स्लोगन: वोट देने आइए कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
भोपाल | दमोह उपचुनाव से पहले हैरान करने वाली बात सामने आई है। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी ही लोगों से कह रहे हैं कि आप तो वोट देने आइए कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक पोस्टर छपवाया है। इस पोस्टर पर लिखा है- कोरोना से नहीं डरेंगे, मतदान हम जरूर करेंगें। अब इस पोस्टर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर इतने बड़े अधिकारी ही इस तरह के स्लोगन लिखवाएंगे तो फिर कैसे आम लोगों को जागरूक किया जाएगा और कैसै महामारी पर नियंत्रण किया जाएगा।
वोटिंग 17 अप्रैल को
गौरतलब है कि दमोह विधानसभा सीट 55 पर 17 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इस उपचुनाव में अपने भाग्य को आजमाने के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक तरफ ये नेता जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी भी स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूक अभियान चला रहे हैं, ताकि वोटिंग का परसेंट बढ़ाया जा सके।
मुसीबत में स्लोगन डाल सकता है
निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान में जिस स्लोगन कोरोना से नहीं डरेंगे, मतदान हम जरूर करेंगें का इस्तेमाल किया है, वह लोगों को मुसीबत में डाल सकता है। क्योंकि अगर जनता वोटिंग के दिन सावधानी भूलती है तो उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।