एसडीओ ने पत्नी व बहू को 12 घंटे तक बनाया बंधक, रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस टीम पर किया 9 राउण्ड फायर
रीवा | शहर के समान थाना अंतर्गत नेहरु नगर में पीएचई के एसडीओ ने बंदूक की नोक पर अपनी पत्नी और बहू को करीब 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा। रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस टीम पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से 9 राउण्ड फायर किया। फायरिंग में मदद के लिए पुलिस के साथ खड़े एसडीओ के समधी को गोली लगी, जिन्हे तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। गोली चलते ही मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में पुलिस की टीम ने हिम्मत दिखाया और पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश किया। दरवाजा तोड़ कर एसडीओ को हिरासत में लिया। मौके से एसडीओ की पत्नी और बहू को सकुशल रिहा कराया गया।
पुलिस के मुताबिक समान थाना की डायल 100 पुलिसकर्मियों को गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि एसडीओ सुरेश मिश्रा निवासी नेहरु नगर अपनी पत्नी और बहू को घर में बंधक बना कर रखे है। सूचना मिलते ही समान थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो एसडीओ ने लाइसेंसी बंदूक से फायर शुरू कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने जान बचाकर कदम पीछे खींच लिया। इसके बाद एसडीओ के समधी श्रीनिवास तिवारी को फोन से संपर्क कर मौके पर बुलाया गया।
समधी को लेकर पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया तो एसडीओ ने समधी पर ही फायर कर दिया, जिससे निकली गोली उनके पैर में जा धसी। लिहाजा पुलिस को फिर से पीछे हटना पड़ा। तत्काल ही घायल समधी श्रीनिवास तिवारी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कुछ ही देर में सीएसपी प्रतिभा शर्मा, सच्चितानंद प्रसाद एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला मौके पर पहुंच गए। उनके निर्देश पर दोपहर करीब दो बजे बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपने दो सिपाही रामदरश पटेल एवं विनय तिवारी के साथ रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस टीम पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश की। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर एसडीओ को हिरासत में लिया और बंधक पत्नी और बहू को रिहा कराया।
मौके से बरामद हुई रायफल और 3 जिंदा कारतूस
पुलिस ने जब रेस्क्यू किया तो एसडीओ के कब्जे से लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक बरामद की गई, इसके अलावा तीन जिंदा कारतूस भी मिले। वहीं मौके से कारतूस के 9 खाली खोखे भी जब्त किए गए हैं। जिसे पुलिस अपने साथ पकड़ कर थाना ले गई। एसडीओ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
नग्न अवस्था में बैठा मिला एसडीओ
पुलिस ने रेस्क्यू के दौरान जब घर के भीतर प्रवेश किया तो सामने वाले कमरे में ही एसडीओ नग्न अवस्था में जमीन पर बैठा मिला। जबकि उसकी पत्नी हाल में रो रही थी और बहू जान बचाने के लिए खुद को किचन में कैद कर रखी थी। पुलिस एसडीओ को उठाकर बाहर लाई और एम्बुलेंस में बिठा कर सीधे संजय गांधी अस्पताल ले गई, जहां उसका पूरी तरह से चेकअप कराया गया। बाद में उसे समान थाना लाया गया।
नेहरु नगर में डिंडोरी में पदस्थ एक एसडीओ ने अपनी पत्नी और बहू को बंधक बना रखा था। पुलिस टीम पर कई राउण्ड फायर किया। समझाइश देने के लिए पहुंचे अपने समधी पर गोली दागी है। पुलिस ने मशक्कत के बाद एसडीओ को पकड़ लिया है और पत्नी और बहू को सकुशल रिहा करा दिया। एसडीओ ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
राकेश कुमार सिंह, एसपी रीवा