रमेश ट्रेडर्स में जीएसटी का छापा, 25 लाख सरेण्डर

रीवा | पंचायतों में सामग्री सप्लाई कर टैक्स चोरी करने वाली एक और फर्म पर जीएसटी टीम ने रेड किया है। मनगवां तहसील के रमपुरवा में स्थित रमेश ट्रेडर्स नाम की इस फर्म ने पांच करोड़ रुपये की सामग्री सप्लाई किया है, लेकिन टैक्स नहीं जमा किया। कार्रवाई के दौरान फर्म संचालक ने 25 लाख रुपये सरेण्डर किया है। वहीं कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें करीब 50 लाख रुपये की कर चोरी उजागर होने की संभावना है।

पंचायतों में किए जाने वाले निर्माण कार्य में सामग्री सप्लाई करने वाली फर्मों ने जमकर कर चोरी किया है। जीएसटी विभाग के द्वारा जारी कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है। रीवा की जीएसटी टीम ने सप्ताह भर के भीतर करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों में दबिश दे चुकी है। सोमवार की सुबह भी मनगवां तहसील के रमपुरवा में स्थित रमेश ट्रेडर्स में रेड की गई। खरीदी-बिक्री का रिकार्ड खंगाला गया। जिसमें सामने आया कि उक्त फर्म ने पंचायतों में करीब 5 करोड़ रुपये की सामग्री सप्लाई किया है। लेकिन इसकी एवज में टैक्स नहीं जमा किया है। रिटर्न और खरीदी बिक्री के हिसाब में काफी अंतर है। आकलन करने के बाद टीम ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई किया है। टीम के अनुसार फर्म ने करीब पचास लाख रुपये की कर चोरी किया है। कार्रवाई के दौरान फर्म संचाल रमेश प्रसाद पटेल ने 25 लाख रुपये सरेण्डर किया है।

अभी दर्जन भर फर्म रडॉर पर
सूत्रों ने बताया कि जिले के पंचायतों में सामग्री सप्लाई करने वाली फर्म ने व्यापक पैमाने पर टैक्स चोरी किया है। दो दर्जन से अधिक फर्म जीएसटी विभाग के रडॉर पर हैं। जिनमें से आधा दर्जन पर कार्रवाई की जा चुकी है। जबकि अन्य पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूची विभाग के अधिकारियों ने बना कर तैयार रखा है।

14 सदस्यीय टीम कर रही कार्रवाई
सोमवार की सुबह से चालू कार्रवाई में जीएसटी विभाग के 14 सदस्यीय टीम शामिल है। जिसका नेतृत्व एसटीओ दिलीप सिंह कर रहे हैं। उनकी टीम में पियूष तिवारी, शैलेन्द्र पाण्डेय, विकास सिंह बघेल, अमृता त्रिपाठी समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। सोमवार की शाम करीब 8 बजे तक कार्रवाई जारी थी। दुकान के रिकार्ड खंगाले जा रहे थे।