मप्र में नगरीय निकाय चुनाव तीन महीने के लिए टाले गए
भोपाल | मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 महीने के लिए टल गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग इन चुनावों को कोरोना वायरस के कारण फरवरी 2021 तक टाल दिया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए निष्पक्ष चुनाव कराना वर्तमान परिस्थितियों में संभव नहीं है। प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन फरवरी-2021 के बाद कराए जाएंगे।