प्यारे मियां यौन शोषण मामला: नाबालिग की मौत की जांच एसआईटी करेगी

भोपाल | नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण से जुड़े मामले में पीड़िता की मौत की जांच अब विशेष जांच दल (एसआइटी) करेगा।। यह इस पूरे मामले में सभी पहलूओं का परीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगा। भोपाल में प्यारे मियां यौन शोषण केस की शिकार नाबालिग की मौत की जांच एसआईटी करेगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बालिका की मौत के बाद बुलाई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि घटना के लिए दोषी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'भोपाल में बेटी को हम बचा नहीं पाए। यह साधारण घटना नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें जो भी दोषी होगा,कार्रवाई की जाएगी।'   

पूर्व सीएम ने कहा, घटना बेहद निंदनीय व शर्मनाक 
कमलनाथ ने घटना को बेहद निंदनीय व शर्मनाक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रदेश की राजधानी में यौन शोषण की शिकार मासूम बच्चियां बालिका गृह में भी सुरक्षित नहीं है। पीड़िता और उसके परिवार के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया। कहां है जिम्मेदार प्रदेश को कितना शर्मसार करेंगे?