इधर महामारी का खौफ उधर बढ़ी ट्रेनों की संख्या
सतना | यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। आखिरकार रेलवे बोर्ड ने लंबे समय के इंतजार के बाद रीवा से राजकोट के बीच चलने वाली एक मात्र साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। पिछले साल लॉक डाउन के बाद से रद्द यह गाड़ी 384 दिन बाद पटरी पर आ रही है। उल्लेखनीय है कि कोविड -19 वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए पिछले साल 21 मार्च से ट्रेनों के पहिए थम गए थे। लॉक डाउन के बाद कुछ ट्रेनों के पहिए तो दौडे लेकिन रीवा-राजकोट के पहिए अभी तक थमे रहे।
बताया जाता है कि अप गाडी संख्या 09238 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 12 अप्रैल से हफ्ते के प्रत्येक सोमवार को रीवा से रात 8.55 पर चलेगी जो सतना 9.45, मैहर 10.18 पर आएगी और राजकोट अगले दिन रात 10.40 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 09237 राजक ोट -रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 11 अपै्रल से हफ्ते के प्रत्येक रविवार को राजकोट से दोपहर 1.45 पर चलेगी जो मैहर अगले दिन दोपहर 3.38 एवं सतना शाम 4.10 पर आएगी और रीवा 5.15 पर पहुंचेगी। बताया गया कि अप-डाउन की इस गाडी में सामान्य,स्लीपर एवं एसी के कोच होंगे।
एक मई से चलेंगी दक्षिण भारत के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे बोर्ड ने सतना के रास्तें दक्षिण भारत के लिए भी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दे दी है। अप-ड़ाउन की गाड़ी संख्या- 06359/60 एनार्कुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। बताया गया कि डाउन गाड़ी संख्या 06359 एनार्कुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक मई से अगली सूचना तक हफ्ते के प्रत्येक शनिवार को एनार्कुलम से रात 11.55 पर प्रस्थान अगली सूचना तक चलेगी जो सतना तीसरे दिन शाम 6.25 पर आएगी और पटना अगले दिन सुबह 6 बजे पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 06360 पटना- एनार्कुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 मई से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे पटना से चलेंगी जो सतना रात 3.30 पर आएगी और एर्नाकुलम तीसरे दिन रात 9.40 पर पहुंचेगी।
मुंबई से बढ़ी ट्रेनों की संख्या, भीड़ खत्म करने चलाई अतिरिक्त ट्रेन
एक तरफ देश भर में कोरोना का कहर सामनें आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने अपनी ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी है। बताया जाता है कि रेलवे बोर्ड ने मुंबई से यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ विशेष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बताया गया कि सोलापुर और गुवाहाटी के बीच तीन ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिसमें ड़ाउन गाड़ी संख्या 01303 सोलापुर-गुवाहाटी स्पेशल 12 से 26 अप्रैल के बीच हफ्तें के प्रत्येक सोमवार को सोलापुर से शाम 5.30 पर चलेंगी जो सतना दूसरे दिन रात 8.15 पर आएगी और गुवाहाटी चौथे दिन रात 12.30 पर पहंÞुचेंगी। वही अप गाड़ी संख्या 01304 गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल 16 से 30 अप्रैल के बीच हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार को गुवाहाटी से सुबह 5.30 पर चलेंगी जो सतना दूसरे दिन सुबह 7.10 पर आएगी और सोलापुर तीसरे दिन सुबह 7.55 पर पहुंचेंगी।