महाकौशल और शटल के दौड़ सकते हैं पहिए, रेलवे बोर्ड भेजा गया प्रपोजल
सतना। बस अब केवल रेलवे बोर्ड का इंतजार है अगर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी तो शटल और महाकौशल ट्रेन के पहिए दौड़ने शुरू हो जाएंगे और यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए 21 मार्च से नियमित यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है।
स्पेशल ट्रेनें दौड़ी लेकिन जबलपुर से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली महाकौशल व रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली शटल के पहिए अभी भी थमे हुए हैं। बताया जाता है कि जबलपुर मंडल ने एक बार फिर महाकौशल और शटल ट्रेन को स्पेशल बनाकर चलाने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बना कर भेजा है। अधिकारियों के अनुसार इस बार उम्मीद जताई जाती है कि इस बार बोर्ड से मकर संक्र ाति के पहले गाड़ियों के चलाने की अनुमति मिल जाएगी।
यात्रियों की राह होगी आसान
बताया गया कि अगर महाकौशल और शटल को चलाने हरी झंडी मिल जाती है तो विंध्य के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अभी कम रूट की जबलपुर तक सफर करने के लिए केवल इंटरसिटी ट्रेन है वहीं दिल्ली के लिए केवल रीवा- आनंद विहार ट्रेन है लेकिन ये गाड़ियां काफी पैक रहती हैं और यात्रियों को कन्फर्म टिकट जल्द नहीं मिल पाती है।
इंटर सिटी की तरह भागेगी शटल
सूत्रों की मानें तो रेलवे ने शटल को इंटर सिटी की तरह ही दौड़ाने का प्लान बनाया है यानि शटल चुनिंदा स्टेशनों जैसे सतना,मैहर,कटनी स्टेशनों पर ही रुकेगी वहीं महाकौशल उचेहरा,मझगवां, जैतवार स्टेशनों के स्टापेज स्पेशल में खत्म रहेंगे।