ऑपरेटर ने सास के नाम ट्रांसफर किए 23 लाख जमा कराए, 7 लाख के और गबन की आशंका

सतना | नगर पंचायत कोटर में पदस्थ कम्प्यूटर आॅपरेटर राजकुमार विश्वकर्मा ने सीएमओ की आईडी- पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए पीएम आवास योजना की राशि में से 23 लाख रुपए का गबन किया था जिसमें से बीते दिनों अॉपरेटर ने पैसे कोटर नगर पंचायत के बिरसिंहपुर स्थित इलाहाबाद बैंक के खाते में जमा करा दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि लगभग 7 लाख का और गबन आॅपरेटर द्वारा अभी किया गया है। यह गबन कोटर स्थित स्टेट बैंक में नगर पंचायत के खाते में किया गया है। इसकी जांच चल रही है। स्टेट बैंक में नगर पंचायत के खाते से कितने का गबन आपरेटर द्वारा किया गया है इसकी जांच के लिए ज्वाइंन डायरेक्टर रीवा द्वारा एक अॉडीटर की नियुक्ति किए जाने की मांग नगर पंचायत कोटर के प्रभारी सीएमओ श्रीनिवास शर्मा ने की है।

इस बीच सीएमओ ने आॅपरेटर राजकुमार विश्वकर्मा के खिलाफ बिरसिंहपुर और कोटर थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। सीएमओ के पत्र के बाद दोनों थानों से कुछ कागजात मांगे गए हैं। माना जा रहा है कि इन कागजातों के मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। बताया जाता है कि आॅपरेटर द्वारा पीएम आवास योजना की जिस राशि का गबन किया गया था वह राशि उसने अपनी सास और दो अन्य रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर की थी। 

आॅपरेटर के पास ही रहता था आईडी-पासवर्ड 
बताया जाता है कि जिस वक्त नगर पंचायत कोटर में नेट बैकिंग की सुविधा शुरु हुई उस दौरान पदस्थ रहे प्रभारी सीएमओ अम्बिका साहू ने अपना मोबाइल नम्बर, आईडी-पासवर्ड कम्प्यूटर आपरेटर राजकुमार विश्वकर्मा को ही दे रखा था। लिहाजा ओटीपी आने पर पैसे ट्रांसफर करने में आॅपरेटर को कोई दिक्कत नहीं हुई। एक बार बैंक में मोबाइल नम्बर फीड हो जाने के बाद सीएमओ तो बदलते रहे लेकिन बैंक में मोबाइल नम्बर नहीं बदला और न ही आपरेटर से यह काम वापस लिया गया।

लिहाजा लगभग दो सालों से यह मामला चला आ रहा है। बताया जाता है कि बिरसिंहपुर के इलाहाबाद बैंक की शाखा में पीएम आवास की राशि में सामने आई इस गड़बड़ी के अलावा लगभग 6 से 7 लाख रुपए की गड़बड़ी और सामने आई है। माना जा रहा है कि नगर पंचायत कोटर के पद का ही पैसा है। 

तीन खातों में ट्रांसफर किए पैसे 
बताया जाता है कि नगर पंचायत कोटर में पदस्थ आॅपरेटर राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी सास और दो अन्य रिश्तेदारों के खातों में 23 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, नगर पंचायत का यह खाता बिरसिंहपुर के इलाहाबाद बैंक में है। बताया जाता है कि राजकुमार ने मझगवां निवासी अपनी सास के खाते में 10 लाख रुपए चार किश्तों में ट्रांसफर किए थे, पहली किश्त में 6 लाख रुपए, दूसरी किश्त में 2 लाख फिर एक-एक लाख रुपए। इसी तरह सतना के अपने एक रिश्तेदार के खाते में 10 लाख रुपए एवं एक अन्य रिश्तेदार के खाते में 3 लाख रुपए। 

शासन को भेजी जाने वाली जानकारी और खातों के मिलान में अंतर पाए जाने पर गड़बड़ी की आशंका हुई इस पर बैंक से डिटेल लिए गए तब पता चला कि पीएम आवास योजना से आॅपरेटर ने 23 लाख रुपए अपने रिश्तेदारों के नाम ट्रांसफर कर दिए थे। संभावना है कि अभी 7 लाख के करीब और गबन सामने आएगा। कोटर स्थित स्टेट बैंक के खाते की जांच चल रही है। आॅपरेटर के खिलाफ एफआईआर के लिए पत्र लिखा गया है। 
श्रीनिवास शर्मा, सीएमओ कोटर