संक्रमण ने लील ली तीन की जिंदगी, 72 नए मरीज मिले

सतना | जिले में कोविड संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। शुक्रवार को जिले के तीन  लोगों की संक्रमण से मौत हो गई वहीं 72  नए पाजिटिव मरीज मिले हैं। शुक्रवार को आरटीपीसीआर के 214 सेंपल लिए गए थे जिनकी जांच करने पर 72 संक्रमित मिले हैं। संक्रमित  मरीजों में यूनियन बैंक कासेठी का कर्मचारी, नर्सिंग इंचार्ज  के अलावा चित्रकूट विधायक के 7 कर्मचारी हैं। गौरतलब है कि गुरूवार को जिले में 125 संक्रमित मरीज मिले थे। लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या व मौतों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को जिनकी मौत हुई हैं वे सतना लालता चौक, ताला और कोनिया कोठार के रहने वाले हैं। 

रीवा और जबलपुर में हुई मौत 
ताला निवासी एक युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे रीवा में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया । जबकि सतना लालता चौक निवासी  वरिष्ठ समाजसेवी को फेफड़ों में संक्रमण के बाद जबलपुर में भर्ती कराया गया था जिन्होने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । इसी प्रकार कोनिया कोठार के एक युवक ने रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ दिया । 

हर कस्बे में संक्रमित 
शहरी मुख्यालय समेत तकरीबन हर कस्बे में शुक्रवार को  संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल में 23, टिकुरिया टोला में 3, कोठी में यूनियन बैंक के कर्मचारी समेत 6, उचेहरा में दो, मैहर में नर्सिंग इंचार्ज समेत 8,  नागौद में 7, मझगवां में चित्रकूट विधायक के 7 सहयोगियों समेत 10, अमरपाटन में 1 व , रामनगर में 2 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 
सीआरपी जांच के लिए 

पैथालॉजी सेंटरों की दरें तय

  • पैथालॉजी सेंटर में जाकर जांच कराने पर 200 रूपए लगेंगे 
  • सीआरपी जांच के लिये घर से सैम्पल लेने पर 300 रुपए देने होंगे