सुरक्षित दस्ते के साथ रीवा पहुंची कोविशिल्ड वैक्सीन

रीवा | कोरोना वायरस की एंटीडोज कोविशिल्ड वैक्सीन सुरक्षित दस्ते के साथ बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे रीवा पहुंच गई। प्रारंभिक तौर पर रीवा संभाग के चारों जिले के लिए 41 हजार 970 डोज आवंटित की गई है। इस दौरान प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उनकी निगरानी में ही रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिले के डोज को अलग कर गुरुवार की सुबह भेजा जाएगा। शुरुआत में वैक्सीनेशन का काम जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। बुधवार की दोपहर संभागायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकािरयों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा भी की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 9 माह से कोरोना वायरस ने रीवा में भी कोहराम मचा रखा है। ऐसे में कोरोना की वैक्सीन आना किसी महापर्व से कम नहीं है। 16 जनवरी से देश समेत रीवा में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला। प्रशासन समेत स्वास्थ्य अमला इसकी तैयारी पूरी कर लिया है। जानकारी के अनुसार रीवा संभाग के लिए 41 हजार 970  डोज आवंटित की गई थी। वैक्सीन की खेप पहले वायुयान के माध्यम से जबलपुर पहुंची थी।

जहां वैक्सीन लेने के लिए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार की शाम ही पहुंच गई। रात करीब साढ़े 9 बजे रीवा की टीम को कोविशिल्ड वैक्सीन हैंडओव्हर कर दी गई। जिसके बाद विशेष एम्बुलेंस से डोज लेकर टीम रीवा के लिए रवाना हुई। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे वैक्सीन रीवा पहुंच गई है। वैक्सीन जब यहां पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अमला भी मौजूद था। इस दौरान कोविशिल्ड वैक्सीन का जायजा लिया गया। गुरुवार यानी 14 जनवरी की सुबह वैक्सीजन के डोज को  रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिला के लिए भेजा जाएगा।

34, 218 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन
प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ हो रहा है। प्रथम चरण में संभाग के 34 हजार 218 स्वास्थ्य कर्मियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड के टीके लगाये जायेंगे। लेकिन पहले वैक्सीनेशन का काम जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। बाद में सीएचसी लेवल में टीकारण शुरू होगा।

संभागीय वैक्सीन भण्डार से होगा वितरण
आज सुबह संभाग के चारों जिले के लिए कोरोना वैक्सीन का वितरण किया जाएगा। यह वितरण संभागीय वैक्सीन भण्डार से किया जाएगा। प्रथम चरण के टीकाकरण के लिये रीवा जिले को 14 हजार 780, सतना को 13 हजार 820, सीधी को 7 हजार 820 तथा सिंगरौली को 5 हजार 550 डोज दी जा रही है। इनका उपयोग केवल प्रथम चक्र के लिये होगा। द्वितीय चक्र के टीकाकरण के लिये पुन: वैक्सीन प्रदान की जायेगी। 

पुलिस सुरक्षा में किया जाएगा परिवहन
कमिश्नर ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक रीवा को कोरोना वैक्सीन के परिवहन, भण्डारण तथा टीकाकरण केन्द्रों में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि एक टीकाकरण केन्द्र में दिन भर में लगभग 100 व्यक्तियों को टीके लगेंगे। इसकी जानकारी आॅनलाइन दर्ज करने के लिये भी कर्मचारी तथा कुशल कम्प्यूटर आॅपरेटर तैनात रखें। टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा तथा सूचीबद्ध सभी कर्मचारियों को टीके लगने तक जारी रहेगा।

इसके लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण केन्द्रवार कार्यक्रम तैयार कर दें। निजी चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ को भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तैनात शासकीय टीकाकरण दल द्वारा कोविड के टीके लगाये जायेंगे। टीके लगाने के बाद उपयोग की गई सिरिंज तथा वैक्सीन की खाली शीशियों को सीलबंद करके उनका प्रोटोकाल के अनुसार निपटान करायें।