सोलर लाइट से रोशन होगा एनीकट, तैयार होगा प्रस्ताव

सतना | माधवगढ़ स्थित एनीकट सोलर लाइट से रोशन होगा, इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त ने अपने अधीनस्थों को दिए हैें। गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त अमनवीर सिंह बैस शुक्रवार को नगर निगम व स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों व प्रस्तावित कार्यों के स्थलों का लगभग तीन घ्टों तक निरीक्षण किया।

इस दौरान एनीकट में प्रस्तावित स्टोर के स्थान व जमीन का भी अवलोकन किया। एनीकट में बिजली की समस्या न हो इसलिए यहां सोलर पैनल लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा फिल्टर प्लांट मेंं निर्माणाधीन वर्कशाप के निरीक्षण में पहुंचे निगमायुक्त ने पीएचई के आवासों में निवासरत अनाधिकृत लोगों से आवास खाली कराने के निर्देश दिए। फायर स्टेशन में बनेंगे आवास: सिविल लाइन व नजीराबाद में निर्माणाधीन फायर स्टेशनों में फायरमैन के निवास के लिए आवास बनाए जाएंगे। सिविल लाइन में तीन व नजीराबाद में दो आवास बनेंगे।

साइकिल ट्रैक: तीन मीटर से आगे लग रहे थे पेवर्स 
पन्ना रोड में निर्माणाधीन साइकिल ट्रैक के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को तीन मीटर से आगे पेवर्स लगते मिले जिस पर उन्होंने रोक लगाते हुए उस स्थान पर लोगों के बैठने के लिए  बेंच लगाने और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के निर्देश दिए। ले आउट को किया फाइनल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कलेक्ट्रेट में प्रस्तावित एक्यूवेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान ड्राइंग डिजाइन और ले आउट की जानकारी भी निगमायुक्त ने ली। बताया जाता है कि इसका भूमि पूजन सीएम द्वारा किया जाना है। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त अमनबीर सिंह बैस के अलावा ईई अरुण तिवारी, एईआरपी सिंह,स्मार्ट सिटी के एई अजय गुप्ता, इंजीनियर उत्कर्ष सिंह, मुकेश चतुर्वेदी एवं श्यामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।