पर्यटकों को लुभा रहे जंगल, फारेस्ट डेस्टिनेशन टूरिज्म में आया बूम

सतना | अब इसे कोविड संक्रमण काल में लंबे अरसे तक घरों में कैद रहने का असर कहें अथवा पर्यटन के प्रति बढ़ रहा लोगों का प्रेम कि नववर्ष के स्वागत के लिए पर्यटक प्रदेश के नेशनल टाइगर रिजर्व की सैर को सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं। यदि आंकडों को  देखें तो कोविड काल में अनलाक पीरियड के बाद मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के अलावा पड़ोसी जिलों में स्थित नेशनल टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के पहुंचने की संख्या तकरीबन 20 फीसदी तक बढ़ी है। संक्रमण काल में सुप्तावस्था में आया पर्यटन कारोबार अचानक पर्यटकों के निकलने से गुलजार हो रहा है। क्रिसमस डे से प्रारंभ हुआ पर्यटकों के आने का सिलसिला न्यू सेलीब्रेशन तक जारी रहेगा। 

पर्यटन का बदला ट्रेंड 
संक्रमण काल ने पर्यटकों की रूचि पर भी गहरा असर डाला है। अमूमन न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए लोग मार्केट व बड़े शहरों की रंगीनी को ज्यादा पसंद करते थे लेकिन इस मर्तबा लोगों ने प्रकृति के साथ न्यू ईयर सेलीब्रेशन मनाने को अधिक तरजीह दी है। खासकर ऐसे पर्यटन स्थलों में ज्यादा बुकिंग देखी जा रही है जो जंगल अथवा वन्य प्राणियों से जुड़े हैं। ऐसे स्थलों के इर्द-गिर्द के अधिकांश होटल व रिसार्ट बुक हैं।

सतना की बात करें तो यहां सिविल लाइन स्थित भरहुत होटल के अलावा मैहर व चित्रकूट में टूरिज्म होटल हैं जहां तकरीबन 80 फीसदी बुकिंग दर्ज की जा रही है। विंध्य के सीधी जिले में स्थित पर्सुली रिसोर्ट में तो 2 जनवरी तक कोई रिसार्ट खाली नहीं है। कमोबेश यही स्थिति जंगल कैंप मंड्ला पन्ना व कुटनी साइट्स की भी है। खजुराहो स्थित पर्यटन विभाग के पायल व झंकार जैसे होटल भी कोरोना एसओपी का पालन करते हुए पूरी क्षमता से चालू हैं जहां 2 जनवरी तक कोई आक्यूपेंसी नहीं है।

प्रदेश के ये रिजर्व फुल 

  • पेंच टाइगर रिजर्व - 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक 
  • कान्हा टाइगर रिजर्व- 21 दिसंबर से 3 जनवरी तक 
  • बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व- 22 दिसंबर से 4 जनवरी तक 
  • पन्ना टाइगर रिजर्व- 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक 
  • सतपुडा टाइगर रिजर्व- 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक 
  • संजय गांधी टाइगर रिजर्व- 24 दिसंबर 4 जनवरी तक 

कोविड काल में औंधे मुह गिरा पर्यटन कारोबार अब नववर्ष के स्वागत में बूम ले रहा है। विंध्य से लेकर खजुराहो तक पर्यटन की वे साइट्स बुक हैं जो वाइल्ड लाइफ से जुड़ी हुई हैं। हम कोविड एसओपी का पालन करते हुए पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। पर्सुली, कुटनी व मंड्ला जैसे पर्यटक स्थल फिलहाल 2 जनवरी तक पैक हैं। 
धर्मेंद्र सिंह परिहार, ईई टूरिज्म विभाग