16 लाख बकायादार उपभोक्ताओं के काटे 31 कनेक्शन

रीवा | बिजली बिल की वसूली के लिए चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत गुरुवार को शहर संभाग के 31 बड़े बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। इन उपभोक्ताओं के पास 15 लाख 85 हजार रुपए की रिकवरी थी। कई बार बिल जमा किए जाने की नोटिस देने के बाद भी जब बिजली बिल की अदायगी नहीं की गई, ऐसे में इनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि काटे गए कनेक्शन के बाद किसी भी तरह के विद्युत कनेक्शन को यह जोड़ न सके। इसके लिए विभाग द्वारा सतत निगरानी के लिए कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं। साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया होने के बाद विभाग ने वसूली अभियान तेज कर दिया है। शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान किए गए लॉक डाउन में विभाग द्वारा बिल जमा करने की सख्ती नहीं दिखाई गई।

परंतु अब दैनिक दिनचर्या सामान्य हो जाने के बाद भी उपभोक्ता बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। अभी 20 हजार से ज्यादा के बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किए जा रहे हैं। इसके बाद ऐसे कनेक्शनधारियों की भी बिजली काटी जाएगी जो घरेलू कनेक्शन लिए हुए हैं एवं जिनका बिल 2सौ रुपए तक बकाया है।बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता आशीष बेन की मौजूदगी में विद्युत वितरण केन्द्र मनगवां अंतर्गत शहर के 18 बड़े बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। बताया गया है कि इन पर 3 लाख 40 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था।

खास बात यह है कि पूर्व में काटे गए कनेक्शन के बाद 6 उपभोक्ताओं द्वारा डायरेक्ट कटिया फंसाकर विद्युत का अवैधानिक उपयोग करते हुए पाया गया था। जिसमें धारा 138 एवं 135 के तहत विद्युत चोरी का प्रकरण तैयार किया गया है। जिसकी क्षतिपूर्ति 3 लाख 10 हजार रुपए निकाली गई है। उक्त कार्रवाई मनगवां विद्युत वितरण केन्द्र मुख्य अभियंता जीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता केके सोनवाने की मौजूदगी में की गई है। जबकि गुढ़ के बड़े बकायादारों में 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए हैं। काटे गए कनेक्शन के बाद किसी भी तरह से यह विद्युत का उपयोग न कर सकें, इसकी सतत निगरानी के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं।