ब्रिटेन से रीवा आए नागरिकों में दो भूमिगत, 10 का लिया सेम्पल

रीवा | ब्रिटेन के नए स्ट्रेन  में मिले कोरोना वायरस को लेकर रीवा में भी हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल देश के महानगरों की तरह रीवा जिले में 12 नागरिक ब्रिटेन से रीवा पहुंचे हैं। इनकी तलाश स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। दस को ट्रेस कर उनका सेंपल लिया गया है, जबकि दो नागरिक अभी भी भूमिगत हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। लेकिन गुरुवार की शाम तक उनका पता नहीं चल पाया है। इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में नए टाइप का कोरोना वायरस पाया गया है। जिससे विश्वभर में हड़कंप मच गया है। विदेश मंत्रालय ने न सिर्फ ब्रिटेन से आने वाली सभी हवाई यात्राओं को 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया है, बल्कि 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से भारत पहुंचे नागरिकों का कोरोना टेस्ट करने का निर्देश भी दिया है। रीवा जिले में भी इन 26 दिनों के अंतराल में 12 व्यक्ति पहुंचे हैं।

इनमें से 10 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर लिया है, जिनका सेंपल लेकर जांच के लिए आरटीपीसीआर में भेज दिया गया है। जबकि दो व्यक्ति लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। इन लापता व्यक्तियों ने स्वास्थ्य एवं प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जबकि लगातार ऐसे लोगों को कहा जा रहा है कि वह खुद ही सामने आकर अपना टेस्ट कराएं। इसके बाद भी लोगों का सामने न आना किसी लापरवाही से कम नहीं है।

एक ने नहीं उठाया फोन, दूसरे का लग ही नहीं रहा
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी 12 लोग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे हैं। इनमें से 10 लोगों को तो असानी से खोज लिया गया और उनका सेंपल भी ले लिया गया। लेकिन दो लोग भूमिगत हैं। इनमें से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लग ही नहीं रहा है, उसका नंबर गलत बता रहा है, जबकि दूसरे ने कई बार प्रयास करने के बाद भी फोन नहीं उठाया। ऐसे में इन लोगों तक स्वास्थ्य अमला पहुंच नहीं पाया।

फिलहाल सभी हैं होम क्वारेंटाइन
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से लौटने वाले सभी नागरिकों को फिलहाल होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। यदि इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जाएगा। इन व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को भी क्वारेंटाइन पर रखा गया है।

ब्रिटेन से 12 व्यक्ति रीवा पहुंचे हैं। इनमें से 10 लोगों को ट्रेस कर उनका सेंपल लिया गया है। जिनकी जांच बायरोलॉजी लैब में कराई जा रही है। संभवत: शुक्रवार की दोपहर तक रिपोर्ट जा जाएगी। जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पाया है। उनकी खोजबीन की जा रही है।
डॉ. एमएल गुप्ता, सीएमएचओ रीवा