दमोह समेत 14 विस, दो लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होगा मतदान
भोपाल | चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में 14 विधासनभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इनके साथ ही लोकसभा कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की एक-एक सीट पर भी चुनाव होंगे। सभी जगह 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 15 दिन बाद 2 मई को नतीजे आएंगे। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें राजस्थान की 3 और मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट शामिल है। राजस्थान में सहाड़ा, सुजानगढ और राजसमंद सीट पर उपचुनाव होंगे। राजस्थान की इन 3 विधानसभा सीटों में से 2 पर कांग्रेस और 1 पर भाजपा ने चुनाव जीता था।
लोधी भाजपा में हुए थे शामिल
सहाड़ा सीट कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और सुजानगढ सीट मास्टर भंवरलाल के निधन की वजह से खाली हुई है। वहीं, राजसमंद सीट भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के निधन की वजह से खाली हुई है। यहां उदयपुर की वल्लभनगर सीट पर भी चुनाव होना है, लेकिन इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होने के बाद यहां उपचुनाव होना है।