महाशिवरात्रि आज: गैवीनाथ, पटपरनाथ, मत्तगयेन्द्रनाथ सहित अन्य शिवालयों में उमड़ेंगे श्रद्धालु

सतना | शिव और पार्वती के मिलन का पर्व महाशिवरात्रि गुरुवार को है। इस मौके पर जिले के गैवीनाथ धाम, पटपरनाथ धाम, मत्तगयेन्द्रनाथ के दरबार सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं का रेला पहुंचेगा।  महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में भरने वाले मेले के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर बिरसिंहपुर के गैवीनाथ भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह रीति रिवाज के साथ रचाया जाता है। शाम को भव्य शिव जी की बारात निकलती है।

इसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ शिव मंदिर के सामने स्थित पार्वती मंदिर में विवाह रचाया जाता है। तो वहीं सिंहपुर के पटपरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर एक दिवसीय मेला भी भरेगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मेला भरने की परंपरा काफी पुरानी है। महाशिवरात्रि पर  यहां पहुंचने  वाले श्रद्धालु परिसर में बने गैरीकुण्ड के जल से भगवान पटपरनाथ का जलाभिषेक करते हैं।  कहां जाता है कि शिव पत्थरों के बीच से प्रकट हुए इस लिए इन्हे पटपरनाथ के नाम से जाना जाता है। इसी तरह से मैहर के गोलामठ मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेगे। कुल मिलाकर तैयारी पूरी हो गई है। 

सोशल डिस्टेंश बनाए रखें
महाशिवरात्रि के अवसर पर धर्मनगरी चित्रकूट में राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ सरकार के दरबार में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसी के मद्देनजर विगत दिनों जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बताया गया है कि  महाशिवरात्रि और फाल्गुन मास के अमावस्या मेला को लेकर  साधु संतों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में  डीएम ने अपील की है कि शोभा यात्रा में शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। क्योंकि देश में एक बार फिर कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए।