CM का सतना दौरा कल: हवाई पट्टी में अधिकारियों ने किया 'ट्रायल रन'
सतना | सीएम के आगमन के पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने सतना की बहुचर्चित हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग रीवा परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर ज्ञानेश्वर उइके ने भी निर्माण गुणवत्ता को लेकर विवादों मेंघिरी हवाई पट्टी की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने एयरस्ट्रिप पर तूफानी गति से चार पहिया वाहन दौड़वाकर एयरस्ट्रिप की सुदृढ़ता जांची।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने सतर्कता दिखाते हुए हवाई पट्टी की जांच की ताकि ऐन वक्त पर कोई दुश्वारियां खड़ी न हों। इस दौरान कलेक्टर अजय कटेसरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक धर्मबीर सिंह, नगर निगम अयुक्त अमर बीर सिंह बैस, सीईओ जिला पंचायत ऋजु वाफना, उप पुलिस अधीक्षक हितिका वसल, सीएसपी विजय सिंह, तहसीलदार बीके मिश्रा, आदि मौजूद रहे।
पुलिस ने किया रिहर्सल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सतना दौरे के दौरान हवाई पट्टी से बीटीआई मौदान, होटल भरहुत और वार्ड 29 के कोलान बस्ती जाना है। सीएम के दौरे के समय रूट में कोई व्यवधान न आए इसके लिए पुलिस ने रविवार को रिहर्सल किया।
पौने 3 घंटे सतना में रहेंगे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सतना आ रहे हैं। वे सतना में कई निर्माण कर्यों का जहां लोकार्पण करेंगे वहीं प्रस्तावित कर्यों का भूमि पूजन भी उनके द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पौने 3 घंटे सतना में रहेंगे। मुख्यमंत्री 26 की दोपहर पौने 12 बजे सतना हवाईपट्टी पहुंचेगे। इसके बाद बीटीआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम के अलावा सीएम स्थानीय भरहुत होटल में जिले के विकास के अगले 5 साल के रोड मैप का अवलोकन भी करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे सतना से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। इस बीच बीटीआई ग्राउंड में सीएम के आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सांसद गणेश सिंह ने जायजा लिया।
आकांक्षा की मांग पर रैगांव में खुलेगा महाविद्यालय
बालिका दिवस के अवसर पर सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद करते हुए धौरहरा ग्राम निवासी आकांक्षा दाहिया ने रैगांव में कॉलेज खोलने की मांग रखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़ी सहजता से आकांक्षा की मांग को स्वीकार करते हुये रैगांव में कॉलेज खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा सरलता से मांग मान लिये जाने पर जिले की लाड़ली आंकाक्षा बेहद खुश और उत्साहित हुई।
मुख्यमंत्री नेआकांक्षा दाहिया से सीधी बातचीत की। इस मौके पर विधायक रैगांव जुगुल किशोर बागरी, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, अरूणेश तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना के 35 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण भी किया है।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत आकांक्षा का कहना है कि उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना की 3 छात्रवृत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। जिसका उपयोग उसने पढ़ाई मे किया है। आकांक्षा ने बताया कि वह भोपाल से आयोजित आॅनलाइन कैरियर काउंसलिंग में भी हिस्सा ले चुकी है। जिससे उसे डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिली। आकांक्षा डॉक्टर बनकर गरीब और असहाय लोंगो की सेवा करना चाहती है।
आकांक्षा ने बताया कि रैगांव में कॉलेज न होने से बालिकाओं को 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये सतना शहर या दूरस्थ अंचल के महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ता है। आकांक्षा ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि रैगांव में कॉलेज के खुल जाने से बालिकायें सहजता से उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना कैरियर बनाते हुये गांव, जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।