95 नए कोरोना मरीज मिले, 57 रीवा शहर के रहने वाले
रीवा | जिले में कोरोना की दूसरी लहर कहर बन कर टूट रही है। प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया तो मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया। शनिवार को रिकार्ड 95 मरीज सामने आए हैं, इसमें से सबसे अधिक 57 रीवा शहर के रहने वाले हैं। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 सौ का आकड़ा पार करते हुए 520 पहुंच गई है। जिले में अब तक 4 हजार 995 मरीज मिल चुके हैं। बढ़ती संख्या को रोकने के लिए किए जा रहे तमाम उपाय कारगार नहीं साबित हो रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढ़ने लगी है। जिम्मेदार अब सख्ती पर जोर दे रहे हैं।
जिले में संक्रमण किस तरह से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा पिछले तीन दिनों में मिले नए मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है। गुरुवार को जहां 82 मामले सामने आए थे, वहीं शुक्रवार को यह आकड़ा बढ़ कर 83 पर पहुंच गया था। लेकिन शुक्रवार को सारे रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए कोरोना संक्रमण का आकड़ा 95 पर पहुंच गया। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 1164 मरीजों का सेंपल लेकर जांच कराया था। इसमें से 970 जांच बायरोलॉजी लैब से कराई गई, जिसमें 76 एवं एंटीजेन किट से की गई 194 जांच में 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी गई है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप की स्थिति है। स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन भी सहमा हुआ है, लेकिन संक्रमण को रोक नहीं पा रहा है।
डर तो है, लेकिन सावधानी नहीं
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिले वासियों में के मन में डर तो है, लेकिन वह सावधानी नहीं बरत रहे हैं। यही वजह है कि संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। बाहर निकलने वाले लोग सोशल डिस्टेसिंग तो दूर मास्क तक नहीं पहन रहे हैं। इतना ही नहीं टीका लगवाने से भी किनारा काट रहे हैं। यही वजह है कि इन तमाम बातों को लेकर स्वास्थ्य अमला के माथे में पसीना आ रहा है।
शहर की हालत लगातार दयनीय
कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर रीवा शहर में देखने को मिल रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर यहां पर साढ़े 3 सौ से अधिक प्रकरण सामने आ चुके हैं। शनिवार को फिर शहर में 57 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद सिरमौर में भी 11 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति भी खराब होती जा रही है। कोरोना यहां भी तेजी से पैर पसार रहा है। बीते एक सप्ताह में संक्रमण की जांच व आने वाले परिणाम पर नजर डाली जाए तो शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। जिसकी औसत संख्या 40 से ऊपर ही टिकी हुई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों द्वारा संक्रमण को लेकर सावधानी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
6 माह बाद 1164 संदिग्धों की हुई जांच
यहां गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण काल के बीच अक्टूबर 2020 में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। लिहाजा जिले में जांच का दायरा भी घटा कर 5-6 सौ कर दिया गया था। लेकिन अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के आने पर जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। बताया गया है कि करीब 6 माह बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने रिकार्ड 1164 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच किया है। जिसमें 95 कोरोना मरीज मिले हैं।