वेल्डिंग से भड़की आग, चार यात्री बसें खाक

रीवा | शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब पानी की टंकी के पास खड़ी चार बसों में भीषण आग लग गई। अचानक हुई आगजनी की इस घटना के बाद आसपास की दुकानों में भय की स्थिति निर्मित हो गई और लोग वहां से भाग गए। दोपहर तकरीबन 2 बजे हुई इस घटना के बाद लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जहां पर पहुंची दमकल ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि उक्त घटना गैस वेल्डिंग से निकली चिंगारी के चलते हुई है।

जरा सी लापरवाही ने चार बसों को जलाकर खाक कर दिया है। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर पानी की टंकी के पास दोपहर चार यात्री बसें खड़ी की गई थीं, जिन्हें परमिट के अनुसार फिर से सवारी लेकर गंतव्य को जाना था। शनिवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे चारों बसों में अचानक आग लगने के बाद ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। यह देखकर आसपास के दुकानदार अपनी दुकानदारी छोड़कर भाग खड़े हुए। दरअसल यह हादसा उस समय हुआ, जब पास में ही एक गैस वेल्डिंग की दुकान में वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गैस वेल्डिंग से उठी चिंगारी की वजह से बसों में आग लगी और देखते ही देखते चारों बसें जलकर खाक हो गई हैं।

बाडी वेल्डिंग का होता है काम
शहर के यातायात नगर में जहां पर यह हादसा हुआ, वहां पर बाडी वेल्डिंग का कार्य किए जाते हैं। बताया गया है कि विनोद बाडी मेकर में वेल्डिंग का काम कर रहे श्रमिक द्वारा बताया गया है कि यहां पर वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। अचानक बसों में आग कैसे लग गई, इसकी जानकारी नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि जहां पर यात्री बसें दोपहर के समय खड़ी की गई थीं वहां खुले में वेल्डिंग का काम किया जाता है। 

एक घंटे में सब कुछ हो गया तबाह
शनिवार की दोपहर 2 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में आगजनी की शिकार हुई चार यात्री बसें एक घण्टे में पूरी तरह से तबाह हो गर्इं। जिस समय आग बसों में भड़की थी, यह देखकर आसपास के लोग पूरी तरह से भयभीत नजर आ रहे थे। दोपहर के समय आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख लोगों को यह आशंका थी कि बसों से निकलने वाली आग की लपटें कोई और अनहोनी न कर दें। ऐसी स्थिति में लोग अपनी दुकान एवं घरों की व्यवस्था में पहले से ही जुट गए थे। लोगों को यह अंदेशा था कि आग से जल रही बसों की अगर टंकी फटी तो चिंगारी दूर तक जा सकती है एवं कोई बड़ी घटना घट सकती है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया।

तीन धाम की यात्रा में जानी थी जय माता दी ट्रेवल्स
ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी जय मातादी ट्रेवल्स को एक घण्टे बाद तीन धाम की यात्रा में जाना था। बस संचालक गुलाब द्विवेदी तीर्थधाम की यात्रा के लिए परमिट लेने आरटीओ कार्यालय गए थे। वह परमिट लेकर लौटे भी नहीं थे उनकी बस जलकर खाक हो गई। ऐसी स्थिति में तीन धाम की यात्रा के लिए इतना जल्दी दूसरी बस की व्यवस्था भी करना असंभव था। लोगों द्वारा  दी गई जानकारी में बताया गया है कि गुलाब द्विवेदी की बस जय मातादी ट्रेवल्स दोपहर में पानी की टंकी के पास खड़ी की गई थी तथा बस के ड्राइवर एवं खलासी बस को रेडी कर खाना खाने गए थे। इस दौरान आग लगने की जानकारी के बाद जब वह वहां पहुंचे तो उनकी बस से लम्बी-लम्बी आग की लपटें निकल रही थीं।

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पानी की टंकी के पास शनिवार को जो हादसा हुआ, उसको देखकर लोग हतप्रभ रह गए। धू-धूकर जलती हुई चार बसों के फूटते टायर एवं लम्बी लपटों के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ताज्जुब की बात यह है कि शहर में दो फायर ब्रिगेड एवं एक टैंकर की मौजूदगी होने के बाद भी घटनास्थल पर दमकल एक घंटे की देरी से पहुंचा। हालांकि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। परंतु जब तक आग बुझती, सब कुछ तबाह हो चुका था।