जिला अस्पताल में बैठने तक के इंतजाम नहीं, वैक्सीनेशन में बुजुर्गों के लिए लंबी कतार

सतना | कोरोना की वैक्सीन इन दिनों सीनियर सिटीजनों को लगाई जा रही है। बुजुर्ग टीका लगवाने ज्यादा संख्या में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं,लेकिन हालात ये हैं कि इनको बैठाने तक के पूरे इंतजाम इस हॉस्पिटल में नहीं है। घंटो कतार में खड़े रहने के बाद जब हिम्मत हार जाते हैं तो उसी जगह पर जमीन में ही ये सीनियर सिटीजन बैठने को मजबूर हो जाते हैं।

लंबी कतार के चलते बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं और जिला अस्पताल प्रबंधन को ये अव्यवस्था नजर नहीं आ रही है। लाइन में खड़ें रहने और घंटो इंतजार करने के बाद भी उनका काम नहीं हो रहा है कभी प्रिंटर में टोनर नहीं तो कभी पंजीयन करने वाला स्टाफ भी नदारद हो जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि चिकित्सालय में वेटिंग रूम के इंतजाम करना चाहिए, ऐसे हालातों में गर्मी के दिनों में बुजुर्ग चक्कर खा कर गिर सकते हैं। इन हालातों का जिम्मेदार आखिर कौन होगा...?

सतना में बुधवार के दिन पूरे जिले में 743 सीनियर सिटीजनों को वैक्सीन लगाई गई है जो उनका पहला डोज है। इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्करों को भी टीका लगाया जा रहा है जो दूसरा डोज होगा। इनमें सबसे अधिक टीकाकरण जिला अस्पताल में 150 लोगों को हुआ है तो दूसरे नंबर पर बिरला अस्पताल रहा जहां 101 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है।

आज नही होंगे टीकाकरण सत्र
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा  जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजन के लिये 8 से 15 मार्च  तक प्री-प्लान बनाकर इसका प्रचार करने तथा 8 से 15 मार्च तक 5 दिनों में टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश पूर्व में दिये गये थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कहा गया है कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुये कोविड-19 टीकाकरण सत्र की प्लानिंग नही की जाए लिहाजा गुरुवार को सीनियर सिटीजन वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों में न जाएं और अब 13 मार्च को वैक्सीनेशन किया जाएगा।