बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली अभियान, त्योंथर में 72 के खिलाफ कुर्की की नोटिस
रीवा | बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली अभियान में सख्ती दिखाते हुए शहर संभाग के जहां 41 कनेक्शन काट दिए गए हैं, वहीं त्योंथर क्षेत्र में 246 बड़े बकायादारों के विद्युत विच्छेद कर 72 उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी की गई है। जिले के शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही बिजली की इस बड़ी कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है।
शहर संभाग के नेहरू नगर, बोदाबाग, रानीतालाब एवं बिछिया एरिया से 41 कनेक्शन काटे गए हैं जिन पर 14.22 लाख रुपए का बिल बकाया था। काटे गए बिजली कनेक्शन के बाद यह निगरानी की जा रही है कि उक्त उपभोक्ता किसी भी तरह से बिजली का उपयोग न कर सके। उन्हें यह हिदायत दी गई है कि अगर बिजली का उपयोग करते पाया गया तो धारा 138 विद्युत चोरी के खिलाफ प्रकरण बनाया जाएगा। साथ ही काटे गए कनेक्शन की तिथि से बिजली की वसूली भी तय की जाएगी।
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता जीपी सिंह के निर्देशन पर त्योंथर विद्युत संभाग के कार्यपालन अभियंता पंचराज तिवारी की अगुवाई में त्योंथर संभाग के अंतर्गत आने वाले चाकघाट, रायपुर सोनौरी, लालगांव, कटरा, जवा, अतरैला, त्योंथर के घरेलू, गैर घरेलू एवं कृषक के 72 उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी कर दिया गया है। जिन लोगों ने भरपूर बिजली का इस्तेमाल किया और बिल देने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए अब उनकी संपत्ति कुर्क करके भरपाई किए जाने की तैयारी की गई है। वहीं त्योंथर डिवीजन अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 246 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं और कार्रवाई के दौरान 2 लाख 72 हजार रुपए की वसूली भी की गई है।
बता दें कि त्योंथर संभाग अंतर्गत सभी विद्युत केन्द्रों को मिलाकर लगभग 20 करोड़ रुपए बकाया है। त्योंथर डीई ने बताया कि अब बिल विभाग द्वारा रोजाना कुर्की, वसूली और डिसकनेक्शन की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ताओं से यह अपील की जा रही है कि वह तत्काल अपना बकाया बिल जमा करा दें। बताया गया है कि बिजली विभाग के सभी डिवीजनों में ऐसी ही कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है जहां लम्बे समय से भुगतान न करने वाले बड़े बकायादारों से पहले बिल भरने की अपील की जाती है और अन्यथा की स्थिति में सीधे बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है और बकायादारों पर कुर्की की भी कार्रवाई को अंजाम दे दिया जाता है।