MP CM ने कहा-, आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, मध्यप्रदेश छोड़ दें माफिया वरना 10 फीट नीचे गाड़ दूंगा
भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले के बाबई से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी जी की परिकल्पना के अनुरूप प्रदेश में सुशासन लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुंडे, बदमाश व माफिया मध्य प्रदेश छोड़ देना, नहीं तो 10 फीट जमीन के नीचे गाड़ दूंगा। सीएम शिवराज शुक्रवार को किसान सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। सीएम शिवराज ने कहा कि 'आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
पूरे फॉर्म में है मामा अभी। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया। कहीं भवन बना दिया। कहीं ड्रग माफिया है। सुन लो रे! मध्यप्रदेश छोड़ देना,10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा। सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां यह कोई नहीं चलने वाले अब। 'सीएम ने कहा कि सुशासन का मतलब है, बिना लिए दिए, निश्चित समय सीमा में सरकार द्वारा दी गई सेवाओं का लाभ जनता को मिल जाए और यह मैं सुनिश्चित करूंगा। गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। नामांतरण के लिए लोगों को भटकना नही पड़ेगा। एसएमएस के द्वारा तहसीलदार नामांतरण की सूचना देंगे। 1 अप्रेल 2021 से ये व्यवस्था लागू की जा रही है।
अब वॉट्सएप पर मिलेगा जाति प्रमाण पत्र
अटल जी के जन्मदिन को हम सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। प्रदेश की 8 करोड़ जनता को सुशासन की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की कि आज से सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के साथ ही सेवाओं के प्रदाय का भी काम करेगी। सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 डायल करके अपना आधार नंबर बताने पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि सुविधएं मिलेंगी।
फसल खरीदी अनुबंध के लिए बना रहे हैं सरल फार्म
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक हैं। किसान मंडी में अथवा मंडी के बाहर कहीं भी फसलें बेच सकता है। मंडी शुल्क को घटाकर 50 पैसा कर दिया गया है। किसानों से फसल खरीदी अनुबंध के लिए सरकार एक सरल प्रोफार्मा बना रही है, जिससे किसानों को अनुबंध में आसानी हो तथा कोई भी किसानों के साथ गड़बड़ी न कर सके।
कृषि कानूनों को समझने विकासखंडों में लगेंगे प्रशिक्षण शिविर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसान कानूनों के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। किसानों की सभी भ्रांतियां दूर की जाएंगी। सोमवार और गुरूवार को आवश्यक रूप से पटवारी हल्के पर उपस्थित रहेंगे। उपस्थित नहीं रहने पर कलेक्टर पर कार्रवाई होगी।
गैर विवादित नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते कहा कि अब किसानों को सेवाओं के प्रदाय के लिए मोबाइल एप बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से फसल बुवानी, नामांतरण, डायवर्सन, सीमांकन आदि की सुविधा प्राप्त होगी। अब जरीब युग समाप्त हो गया है, एक उपकरण के माध्यम से सीधे सीमांकन हो जाएगा। गैर विवादित नामांतरण के लिए सीधे आॅनलाइन आवेदन करने पर कार्य हो जाएगा।