मुख्यमंत्री शिवराज ने किया वादा, सरकारी विभागों में हर महीने रोजगार के अवसर किए जाएंगे पैदा

भोपाल मध्यप्रदेश में हर महीने एक लाख रोजगार के अवसर होंगे। हर साल 12 लाख रोजगार के अवसर प्रदेश में बनाए जाएंगे। हम प्रयास करेंगे कि सरकारी विभागों में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। यह बात भोपाल में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत अत्याधुनिक सेक्स सॉरटेड सीमन प्रोडक्शन प्रयोगशाला का शुभारंभ करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि देश की यह दूसरी बड़ी प्रयोगशाला केंद्रीय वीर्य संस्थान भदभदा में स्थापित की गई है। इस परियोजना की लागत में 40% राज्यांश शामिल है।  

उच्च नस्ल की 90 फीसदी बछियों का होगा उत्पादन
भोपाल के केन्द्रीय वीर्य संस्थान में सेक्स सॉरटेड सीमन फेसिलिटी परियोजना में निकट भविष्य में प्रदेश में गिर, साहीवाल, थारपारकर गाय और मुर्रा भैंसों आदि उच्च अनुवांशिक गुणवत्ता की 90% बछिया ही पैदा होंगी। विभिन्न ग्राम पंचायतों में 260 करोड़ की लागत से बनी 985 सामुदायिक गौ-शालाओं का लोकार्पण और 50 करोड़ से बनने जा रही 145 सामुदायिक गौ शालाओं का शिलान्यास भी किया।  मिशन अर्थ कार्यक्रम में 33 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया।