स्व-रोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू होगी

भोपाल | मिशन नगरोदय के तहत सीएम शिवराज सिंह ने 3,112 करोड़ 81 लाख रुपए लागत की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरित किए और नगरीय अधोसंरचनाओं का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।  मुख्यमंत्री ने स्व-रोजगार उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आरंभ करने की घोषणा की। अगले पांच वर्षों में नगरों के विकास के लिए 70 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।    सड़क, बिजली, पानी और नल से जल की व्यवस्था होगी।

एक साल में विवाद और एफआईआर नहीं होने वाली पंचायत को भी मिलेगा दो लाख का पुरस्कार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि ऐसी ग्राम पंचायत, जहां बालक-बालिकाओं की जन्म दर का अनुपात समान है, को दो लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायत, जिसमें एक साल से विवाद न हुआ हो और न ही कोई एफआईआर दर्ज हुई हो, को भी दो लाख रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम खैरी सिलगेना में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणाएं की। मुख्यमंत्री   चौहान ग्राम खैरी सिलगेना में शिव यज्ञ में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गौ-संरक्षण के लिए सरकार के साथ समाज को भी आगे आना होगा, तभी इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे।