मार्च तक चालू करें आईबीएस सिस्टम: रेलवे एजीएम

सतना | पिट रही गाड़ियों के तेज संचालन को लेकर रेलवे आने वाले दिनों में मझगवां -टिकरिया के बीच आइबीएस सिस्टम का उपयोग करने वाला है ताकि एक समय में लम्बे सेक्शन पर अभी जहां एक गाड़ी  का परिचालन होता है वहां दो गाड़ियां दौड़ सकें। इस कार्य की चल रही तैयरियों को लेकर बुधवार को जोन के अपर महाप्रबंधक सोभन चौधरी ने  मझगवां -टिकरिया के बीच चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। 

बताया गया कि एजीएम ने इटमा डुंडैला में लग रहे आइबीएस के कार्य में तेजी लाने व मार्च तक टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम अमितोज बल्लभ, एडीएसटी अतुल त्रिपाठी मौजूद रहे। एजीएमकेसतनाआगमन पर  वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सतना शाखा के सचिव पुष्पेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एजीएम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यूनियन का कहना था कि इटमा डुंडेला  स्टेशन में जहां आईबीएस सिस्टम लग रहा है वहां डीएमयू ट्रेन का स्टापेज था।

5-6 साल पहले डकैतों द्वारा किए गए गोलीकांड के बाद गाड़ियों का हाल्ट व गैंगहट बंद कर दिया गया। इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। ट्रैक भी ढलान में है। ऐसे में सिग्नल खराब कर लूटपाट की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं बनी रहेंगी और अनुरक्षण कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पडेÞगा। 

10 हजार रुपए का मिला अवार्ड 
बताया गया कि एजीएम ने एनएनटी डिपार्टमेंट को कोरोना काल में विषम परिस्थितियों के बीच कार्य करने पर सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने 10 हजार रुपए का अवार्ड देने की भी बात कही। 

भेजें प्रपोजल सतना में बनेगा सामुदायिक भवन
बताया गया कि एजीएम से यूनियन के द्वारा सांैपे गए ज्ञापन व मुलाकात के दौरान सतना में सामुदायिक भवन का मुद्दा उठाया गया जिसमें कहा गया कि यहां ढाई हजार रेल कर्मचारी हैं लेकिन अन्य स्टेशनों की तरह धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के लिए सामुदायिक भवन उपलब्ध नही हैं। एजीएम ने इस पर चर्चा करते हुुए कहा कि एईएन प्रस्ताव बना कर भेजें यहां भी सामुदायिक भवन बनने का आश्वासन दिया।