छ: माह से भुगतान नहीं, निगम के टेंडरों में भाग नहीं लेंगे संविदाकार

सतना | कोरोना महामारी के बावजूद संविदाकार लगातार काम कर रहे हैं इसके बावजूद किए गए कार्याें का लगभग पिछले छ: महीनों से भुगतान न होने से संविदाकारों ने नगर निगम के अगले नए टेंडरों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। रविवार को व्यंकटेश वाटिका मुख्तियारगंज में संविदाकारों की हुई बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि सोमवार को आयुक्त व बुधवार को नगर निगम के प्रशासक व कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी जाएगी। 

समस्याओं के हल निकलने तक निर्णय लिया गया कि नगर निगम सतना द्वारा निकाले गए किसी भी नए कार्य में संविदाकार भाग नहीं लेंगे। इस दौरान व्यवस्थाओं में सुधार के लिए 16 दिनों का समय देते हुए संविदाकारों ने चेतावनी दी है कि यदि भुगतान की व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो बीस अपै्रल के बाद नगरीय क्षेत्र में चल रहे सभी कार्य बंद करने के लिए संविदाकार वाध्य होंगे,जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन व नगर निगम सतना की होगी। इस सम्बंध में संविदाकारों की अगली बैठक 20 अप्रैल को होगी। 

बैठक में नगर निगम सतना में विगत पांच-6 महीने से भुगतान की प्रक्रिया लचर व प्राय: बंद होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संविदा कार महामारी के बाद भी उसी तरह काम कर रहे हैं। भुगतान न होने के कारण कुछ संविदा कारों की स्थिति तो ऐसी है कि वे अपना व अपने परिवार के लोगों का उपचार भी नहीं करवा पा रहे हैं। बताया गया कि 2 संविदाकार कोरोना से ग्रसित हैं तो तीन लोग किडनी व ह्दय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित है किंतु उनके भी भुगतान नहीं हो रहे हैं। इस दौरान संविदाकारों ने अपने साथियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। 

ये रहे मौजूद

बैठक में संविदा कार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मिश्रा,राजबहादुर मिश्रा,अमित कामरानी, राजू सिंह, शिवम मिश्रा, ज्ञान प्रकाश तिवारी, सुभेंद्र पांडे , अमित पांडे, विनोद त्रिपाठी , शिवचरण पांडे, नीरज त्रिपाठी, अनवर मिर्जा ,शुभम तिवारी, योगेश त्रिपाठी, गुलाब सिंह, मनोज त्रिपाठी, , प्रतीक मिश्रा, सुशील शर्मा,अखिलेश ग्रुप, राहुल सिंह, जितेन सिंह, भूप सिंह, दीपक सिंह, हनी छोटानी, सुशील मिश्रा, अनूप सिंह, गोपाल सिंह, अमित पांडे, गुड्डा द्विवेदी, त्रिभुवन नारायण त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, दीनानाथ चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, रितेश त्रिपाठी, सारंग द्विवेदी, अवनीश सिंह, विनीत शर्मा, पिंकू सिंह, श्रीनिवास तिवारी , श्यामू सिंह, मिंटू निगम, सचिन प्रताप सिंह, नीरज सिंह भाद,  गोलू अवस्थी, प्रमोद तिवारी, अखिलेश पांडे, ऋषि त्रिपाठी, तेजभान सिंह, सचिन शुक्ला,सहित अन्य संविदा कार उपस्थित रहे।