कृषि कानून का विरोध: कांग्रेसियों ने बजाए हार्न, किया शंखनाद
सतना। केंद्र सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के साथ शंख एवं हॉर्न बजाकर परिवहन गति अवरुद्ध करके अपना विरोध प्रकट किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा खेतों खलिहानों में पहुंच कर दोपहर 12 बजे एवं दोपहर बाद 2 बजे शंख व हॉर्न बजाकर शंखनाद किया गया।
इस दौरान काले कानून के विरोध में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर 2 घंटे तक परिवहन गति को भी अवरुद्ध किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि केंद्र सरकार के इस किसान विरोधी निर्णय से देश भर का किसान आक्रोशित है। यही कारण है कि भाजपा नेता कृषि विधेयक के संबंध में झूंठ फरेब का सहारा लेकर किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा एवं मकसूद अहमद ने सवाल उठाया कि आखिर सरकार इस विधेयक के साथ किसानों की फसल का न्यूनतम मूल्य क्यों नहीं जारी कर रही है? उन्होंने कहा कि न्यूनतम मूल्य जारी ना होने से स्पष्ट है कि सरकार मंडियों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हांथों सौंपना चाहती है।
बाबूपुर ब्लाक में भी कार्यक्रम
जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबूपुर ब्लाक में किसानों को साथ लेकर परिवहन अवरुद्ध कर शंखनाद आन्दोलन एवं प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अजीत सिंह, रमेश द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, बरमेद सिंह, संतोष पांडेय, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, आनंदकर चतुर्वेदी, नरेश शर्मा, रविराज सिंह, अजय सिंह, कमलेश गौतम, मुनीस्वर पांडेय, मिथलेश तिवारी, संतोष सिंह, गणेश प्रताप सिंह, अनुरुद्ध सिंह, अजय सिंह, संजय गुप्ता, विष्णू प्रताप सिंह, रणजीत गौतम, गुड्डू मिश्रा, लक्ष्मी त्रिपाठी, विमलेश गौतम, ॠतुराज सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।