कोरोना से दौ मौत, सतना में सामने आए 50 नए संक्रमित

सतना | कोरोना सतना के लिए एक बार फिर काल बनकर आया है। वायरस का ऐसा कहर है कि संक्रमितों की बाढ़ तो आ ही रही है। वहीं मरने वालों में भी कमी नहीं हो रही। संक्रमित होकर जो गंभीर हुआ उसकी जान बचाना फिर मुश्किल है। ताजा मामलों में सतना में फिर दो मौत कोरोना वायरस से हुई हैं। मरने वाले कोई उम्रदराज भी नहीं थे। मृतकों में एक महिला 23 साल की है तो 42 साल के पुरुष की मौत संक्रमण से हुई है। अब तक कोरोना से सतना में 91 की मौत हो चुकी है।  तीन दिनों के अंदर 50 नए संक्रमित सामने आए हैं और लगभग 80 केस एक्टिव हैं। जिसमें जिला अस्पताल व अर्बन में 39, नागौद में 4, मैहर में 2, अमरपाटन में 2, रामनगर 3 व कोठी में एक मरीज है।

महिला-पुरुष हुए थे रीवा रेफर
निवासी दो की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है। जानकारी के अनुसार वर्मा समाज की महिला जो अमरपाटन के कुम्हारी गांव की निवासी है जो संक्रमित होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती थी। 28 मार्च को हालत में सुधार न होने और आॅक्सीजन लेवल कम होने के बाद उसे रीवा रेफर किया गया था जिसकी मौत मेडिकल कॉलेज में हो गई। वहीं सिंहपुर के 42 साल निवासी एक पुरुष की जान भी मेडिकल कालेज में चली गई। संक्रमित को 29 मार्च के दिन रीवा रेफर किया गया था। अब तक सतना में 91 की मौत वायरस से हो चुकी है। सीएमएचओ के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 35 सौ 91 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ों में अभी भी 42 मौत ही बताई जा रही हैं।

साढ़े पांच हजार को लगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन में बुधवार को जिले भर में साढ़े 5 हजार का टीकाकरण किया गया है। सतना शहरी क्षेत्र में 294, मैहर में 298, अमरपाटन में 1686, उचेहरा में 292, सोहावल में 647, मझगवां में 180, रामपुर बघेलान में 688, रामनगर में 935, नागौद में 537 कुल 5594 व्यक्तियों को टीके का प्रथम डोज लगाया गया एवं 203 व्यक्तियों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया। 

आज जिले के 73 साइटों पर होगा वैक्सीनेशन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को  सतना जिले के 73 केन्द्रों में 12 हजार 400 लोगो का टीकाकरण किया जायेगा। शहरी क्षेत्र के 25 टीकाकरण केन्द्रों पर 4100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय सतना, बिड़ला हास्पिटल, सार्थक हास्पिटल, पीएचसी धवारी, स्मार्ट सिटी, सीडी सिंधी कैंप, यूपीएचसी हनुमान नगर, यूपीएचसी टिकुरिया टोला, विधिक न्यायालय सतना, संजीवनी हास्पिटल पतेरी, संजीवनी हास्पिटल उतैली, संजीवनी हास्पिटल कामता टोला, संजीवनी हास्पिटल बरदाडीह, प्राइमरी स्कूल उमरी, एडब्ल्यूसी धवारी, एडब्ल्यूसी महदेवा, एडब्ल्यूसी कृपालपुर, एडब्ल्यूसी बदखर, एडब्ल्यूसी नूरी नगर, एडब्ल्यूसीएमपी नगर, एडब्ल्यूसी शिव कॉलोनी, पीएचसी घूरडांग, पीएचसी कुंआ, पीएचसी माधवगढ़ में टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी कोठी, पीएचसी सोहावल, पीएचसी रैगांव, पीएचसी डगडीहा, सीएचसी देवराज नगर, सीएचसी रामनगर, पीएचसी मर्यादपुर, पीएचसी बूढ़ाबाउर, पीएचसी बड़वार, सिविल हास्पिटल अमरपाटन, सीएचसी मुकुंदपुर, पीएचसी बढ़ेलिया भाट, पीएचसी भीषमपुर, पीएचसी मझगवां, पीएचसी सनेही, पीएचसी झिन्ना, पीएचसी ताला, सीएचसी मझगवां, पीएचसी नयागांव (चित्रकूट), पीएचसी बिरसिंहपुर, पीएचसी कारीगोही, पीएचसी जैतवारा, पीएचसी बरौंधा, पीएचसी बैरहना, पीएचसी पगार, पीएचसी रिमारी, पीएचसी खुटहा, रामपुर हास्पिटल, पीएचसी कोटर, पीएचसी सज्जनुपर, पीएचसी छिबौरा, पीएचसी सेलहना, पीएचसी चूंदखुर्द, पीएचसी गोरइया, सीएचसी अमदरा, सिविल हास्पिटल मैहर, पीएचसी बड़ेरा, पीएचसी सभागंज, पीएचसी घुनवारा, सीएचसी नागौद, पीएचसी सिंहपुर, पीएचसी जसो, पीएचसी अमकुई, पीएचसी रौड़, पीएचसी उसरार, सीएचसी उचेहरा, पीएचसी कुलगढ़ी, पीएचसी परसमनिया, पीएचसी बाबूपुर में टीकाकरण किया जायेगा।