केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मंजूर की राशि, 170 करोड़ रु. से सुधरेंगी मध्यप्रदेश की सड़कें
भोपाल | केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने शनिवार को मध्यप्रदेश की कई सड़क परियोजनाओं की मरम्मत व उनसे जुड़े निर्माण कार्यों के लिए राशि मंजूर कर दी। उन्होंने ट्वीट कर परियोजनाओं व स्वीकृत राशि की जानकारी दी। एनएच-26ए के एकमात्र टोल प्लाजा के निर्माण के लिए 9.42 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
एनएच-43 पर गुलगंज-अमानगंज के बीच के हिस्से के मजबूतीकरण के लिए 7.45 करोड़ रुपए आवंटित, एनएच-86 के भोपाल में शहरी हिस्से के मजबूतीकरण के लिए 6.61 करोड़ रुपए मंजूर, बमीठा-खजुराहो राजमार्ग के लिए 73.43 करोड़ रुपए की मंजूरी, दिनारा-पिछोर-चंदेरी-मुंगावली-मेलुआ चौराहा रोड के मजबूतीकरण के लिए 18.90 करोड़ आवंटित किए गए हैं।