आज 6 घंटे बंद रहेगा कटनी-जबलपुर रेल मार्ग

सतना | कटनी -जबलपुर रेल मार्ग आज 6 घंटे बंद रहेगा। निवार एवं हिरन नदी के पुल पर सौ साल पुराने गर्डर को बदलने के कार्य के लिए रेलवे दूसरा ब्लॉक ले रह है।  जिसके चलते इन्टर सिटी कटनी जबलपुर के बीच रद्द रहेगी। वही अप- डाउन की कई ट्रेनों का मार्ग बदलेगा।  बताया गया कि 23 जनवरी को  कटनी-जबलपुर रेलखंड के बीच लगभग 6 घंटे का अप एवं डाउन रेल ट्रैक पर मेगा ब्लाक रहेगा। इस ब्लाक के चलते अप गाड़ी संख्या 02290 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल कटनी स्टेशन तक ही जाएगी और कटनी से जबलपुर के बीच रद्द रहेगी, वहीं डाउन गाड़ी संख्या 02289 जब्ांलपुर -रीवा इंटरसिटी  वापसी में कटनी स्टेशन से ही रीवा के लिए प्रस्थान करेगी। 

बदलेगा मार्ग, 55 मिनट कटनी मे रुकेगी दरभंगा-पुणे
सतना से गुजरने वाली अप गाड़ी संख्या 02150 दानापुर -पुणे स्पेशल जो  जबलपुर होकर पुणे जाती है वो जबलपुर की वजाय परिवर्तित मार्ग कटनी, दमोह, सागर, बीना, भोपाल होते हुए  इटारसी मार्ग से पुणे जाएगी, वही डाउन गाड़ी संख्या 03202 एलटीटी पटना जनता स्पेशल, 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रांची एवं  09057 उदना- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन से परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-सागर-कटनी-सतना से होकर जाएगी। बताया गया कि गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा- पुणे स्पेशल ट्रेन को 55 मिनट तक कटनी स्टेशन पर रोका जाएगा।