दक्षता आंकलन परीक्षा: सात ने छोड़ा एग्जाम जल्द होगी कार्रवाई
सतना | हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के कम आए परीक्षा परिणाम को लेकर शासकीय टीचरों की दक्षता आंकलन परीक्षा रविवार को आयोजित की गई जिसमें हाईस्कूल के 7 शिक्षकों ने परीक्षा छोड़ी है और वो अनुपस्थित रहे। बताया गया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्र. 1 के शिक्षण सत्र 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शून्य से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले एवं हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के केचमेंट की हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षकों की दक्षता आंकलन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 50 शिक्षकों को शामिल होना था लेकिन इसमें 43 शिक्षक ही शामिल हुए जिसमे हाईस्कूल के 40 एवं हायर सेकेंडरी के 3 शिक्षक शामिल थे। जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाह ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्यवाई की जाएगी। बताया गया कि परीक्षा में आब्जर्वर केपी तिवारी सहायक संचालक जेडी आफिस रीवा थे।
परीक्षा आज
बताया गया कि सोमवार को आज फिर शिक्षण सत्र 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शून्य से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले एवं हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के केचमेंट की माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों को सूचित किया गया है कि संचालनालय द्वारा जारी नवीन तिथि अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्र.1 में निर्धारित समय में उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हों तथा अपने साथ फोटोयुक्त आईडी कार्ड/पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।