खनिज और माइनिंग की टीम ने जवा त्योंथर के रेत भण्डारण पर बोला धावा
रीवा | जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज और माइनिंग विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कर रहा है। कलेक्टर के निर्देशन पर लगातार रेत के उत्खनन के लिए कुख्यात स्थानों पर धावा बोला जा रहा है। शनिवार को जवा और त्योंथर के घाटों पर दोनों विभागों की टीम पहुंची और कई रेत के भण्डारण को जब्त किया। इस दौरान कई माफिया भागते हुए भी नजर आए।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज गतिविधियों पर जिले में अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाहीयां की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार सुबह से ही सूचना प्राप्त होने पर खनिज अमला एवं माइनिंग कार्पोरेशन के उप महाप्रबंधक की टीम सहित जवा, त्योंथर स्थित रेत खदानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न रेत घाटों पर रेत के भंडार पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई। संयुक्त दल द्वारा स्वीकृत रेत खदान कोनी, कशियारी, पटेहरा, पथरोड़ा, जोन्हा, गोहटा सहित तलरी झलवा, जवा, चिल्ला घाट आदि जगहों को जांच की गई।
पार्षदों और सरपंच के घर में रखवाए गए भण्डारण
इनमें खनिज निगम द्वारा आवंटित रेत खदानों के बाहर रेत भण्डारण पाए जाने पर ग्राम गाढ़ा से 5 ट्राली रेत जब्त कर ग्राम सरपंच की सुपुर्दगी में ग्राम पंचायत में रखवाया गया। इसके अलावा ग्राम झालवा से 5 ट्राली रेत एवं चिल्ला घाट से 15 ट्राली रेत जब्त कर पार्षद वार्ड क्रमांक 13 को सुपुर्दगी में सुरक्षार्थ सौंपी गई। अवैध रेत भंडारण के प्रकरण तैयार किए गए। राज्य शासन द्वारा निगम द्वारा आवंटित रेत खदानों में कार्यवाही किए जाने हेतु खनिज निगम के प्रभारी अधिकारियो को अधिकृत किया गया है। जिसके फलस्वरूप उपमहाप्रबंधक खनिज निगम द्वारा आज जिले में स्वीकृत रेत खदान धारकों को स्थल निरीक्षण उपरांत रेत उत्खनन एवं संधारण करने में निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु विधिक ठेकेदारों को लिखित निर्देश जारी किए एवं सभी रिकार्ड व मानक दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
संयुक्त दल की निरीक्षण कार्यवाही देर शाम तक चली। उक्त कार्यवाही में निगम के उपमहाप्रबंधक प्रभारी अधिकारी एसके दुबे, सहायक आरपी पाण्डेय सहित खनिज अमला उपस्थित रहा। माइनिंग कॉरपोरेशन द्वारा कलेक्टर के आदेश के अनुरूप जल्द ही जिले में नौ स्थानों पर रेत खनिज जांच नाका जिले के विधिक ठेकेदार के सहयोग से स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर प्रभावी रोक लगेगी।