दो दिन बाद दक्षता आंकलन परीक्षा, शिक्षक कर रहे विरोध
रीवा | कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षा में शून्य से 40 प्रतिशत तक परिणाम लाने वाले शिक्षकों की परीक्षा होगी एवं हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल केचमेन्ट की माध्यमिक शालाओं की शिक्षकों की दक्षता का आंकलन किया जाएगा। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षा संभाग तथा जिला शिक्षण अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये है। जिन शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होना है उन्हें परीक्षा की तिथि, समय, स्थल आदि की जानकारी दे दी गई है। बताया गया है कि शिक्षकों की संख्या के आधार पर जिला स्तर पर कोविड 19 का पालन करते हुए आवश्यक स्थलों का चिन्हांकन कर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि परीक्षा आयोजित होने में सिर्फ दो दिन बाकी रह गए है। मगर जो लिस्ट 670 शिक्षकों की जो लिस्ट तैयार की गई हे उसमें बड़े पैमाने पर विसंगतियां मिली है। जिसमें पहले से ही दक्ष शिक्षकों को परीक्षा देने की लिस्ट में शामिल कर दिया है तो किसी दूसरे विषय विशेष के शिक्षक को दूसरे विषय की परीक्षा देने की लिस्ट में नाम जोड़ दिया गया है। जिसको लेकर 99 प्राध्यापकों ने विसंगति सुधारने के लिए आवेदन किया है। पता चला है कि डीईओ ने श्ह जानकारी सुधार के लिए भोपाल भेजा है।
गोपनीय होगा रिजल्ट
बताया गया है कि परीक्षा के तुरंत बाद मूल्यांकन का काम शुरू हो जाएगा और शिक्षकों द्वारा दी गई दक्षता आंकलन परीक्षा के परिणाम गोपनीय रखे जायेंगे। परीक्षा के बाद माध्यमिक स्तर के लिए डीआईईटी तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्तर के लिए आईएएसई द्वारा परिणामों का विश्लेषण कार्य किया जाएगा। बताया गया है कि परीक्षा के बाद दक्षता प्राप्त न करने वाले शिक्षकों को दो माह की अवधि दक्षता सुधार के लिए दी जाएगी। साथ ही आॅनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और इसके बाद मार्च महीने में फिर से दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
गलत तरीके से नाम जोड़ने पर जताई आपत्ति
बताया गया है कि कुल 670 शिक्षकों की दक्षता परीक्षा होनी है जिनमें से 99 शिक्षकों ने गलत नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल की 182 और हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में 3 शिक्षकों के नाम दक्षता परीक्षा में शामिल है। जिनके विरूद्ध माध्यमिक शालाओं के 60 शिक्षक एवं हाई स्कूल के 32 और हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के शिक्षकों ने गलत तरीके से सूची में नाम जोड़े जाने पर आपत्ति जताई है।
कुछ विसंगतियां ऐसी है जिनमें संस्कृत पढ़ाने वाली शिक्षक की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। वहीं विज्ञान के शिक्षक को गणित की परीक्षा दिलाने की लिस्ट में नाम जोड़ दिया गया है। वहीं कुछ ऐसे भी शिक्षकों के नाम शामिल कर दिये गये है जिनकी कक्षा का रिजल्ट अच्छा आया था तो उन प्राचार्यों को भी दक्षता परीक्षा देने के लिए विवश किया जा रहा था जिनके स्कूल में शिक्षक ही नहीं थे।
परीक्षा के विरोध में अध्यापक संगठन
शासकीय अध्यापक संगठन ने दक्षता परीक्षा को लेकर विरोध जताया है। बताया गया है कि 27 और 28 तारीख को होने वाली परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों की बर्खास्तगी और कारण बताओ नोटिस को लेकर संगठन नाराज है और इस मामले में संगठन ने विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
लिस्ट में विसंगतियां होने से 99 प्राध्यापकों ने आपत्ति दर्ज कराई है जिसे सुधरवाने के लिए भोपाल भेजा है। 27 और 28 तारीख को दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रामनरेश पटेल, डीईओ रीवा