बीत गए चार माह, अब तक जारी नहीं हुआ रिजल्ट

रीवा | गत वर्ष सितम्बर माह में आयोजित कराई गई ओपेन बुक परीक्षा और स्रातक प्रथम, द्वितीय, स्रातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट हुए छात्रों का रिजल्ट अब तक नहीं आया है। ऐसे कई महाविद्यालय हैं जिनका परीक्षा परिणाम अब तक रुका हुआ है। वजह कॉलेजों की लापरवाही है जिन्होंने विश्वविद्यालय को आंतरिक मूल्यांकन के अंक उपलब्ध नहीं कराए हैं। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने शासकीय अनुदान प्राप्त व निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर यह कड़े शब्दों में निर्देश दिया है कि वह किसी भी हाल में 12 जनवरी तक विश्वविद्यालय को मूल्यांकन के अंक प्रेषित कर दें। जिनके परीक्षा परिणाम डब्ल्यूएच में अंकित हैं, ऐसे सभी छात्रों के मूल्यांकन अंक विश्वविद्यालय को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

एडी करेंगे निरीक्षण
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने कहा है कि संबंधित महाविद्यालय द्वारा अगर समय सीमा में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो कॉलेज के प्राचार्य की व्यक्तिगत जवाबदारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक को निरीक्षण का कार्य कर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

अटके हैं कई कॉलेजों के रिजल्ट
सोचने वाली बात है कि विश्वविद्यालय को 20 अक्टूबर तक सभी महाविद्यालयों के परीक्षा परिणाम जारी कर देने थे। मगर जब कॉलेज ही विश्वविद्यालय को अंक नहीं भेजेंगे तो एपीएसयू इस मामले में पत्राचार के सिवाय कुछ नहीं कर सकता। इसकी शिकायत उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंचाई गई थी। जिसके बाद विभाग द्वारा भी कई बार इस संबंध में पत्राचार किया गया और इस दफा आखिरी बार अंक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि कॉलेजों की लापरवाही के कारण छात्रों का रिजल्ट अटका हुआ है।