बाधंवगढ़ टाइगर रिजर्व में बैलून सफारी शुरू: आसमान से वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे पर्यटक
उमरिया | बाघों की दहाड़ के लिए दुनिया भर में मशहूर बांधवगढ़ नेशनल पार्क की यात्रा अब पर्यटकों के लिए और रोमांचभरी साबित होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में बफर जोन का नजारा अब वायु मार्ग से कराने की सुविधा पार्क प्रबंधन ने शुरू की है।
इस सफर को बैलून सफारी का नाम दिया गया है जिसकी शुरूआत प्रदेश के वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार से प्रारंभ की है। वन मंत्री ने शुक्रवार की सुबह 6 बजे बफर जोन के रंछा स्कूल से हाट एयर बैलून से उड़ान भरी । वन मंत्री ने हाट बैलून में यात्रा कर दूरबीन से बफर जोन का नजारा देखा। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 नवंबर 2020 को बांधवढ़ स्थित एमपीटी सभागार में आयोजित पर्यटन कैबिनेट की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्णय में मुहर लगाई थी।
एक माह में ही इस निर्णय को अमली जामा पहना दिया गया है। इस अवसर पर वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने कहा कि प्रदेश की पहचान टाइगर प्रदेश के लिए है। यहां पर्यटक बड़ी संख्या में पर्यटन के लिए आते हैं। पार्क की विविधता सौंदर्यता अद्वितीय है। पर्यटन सुविधाओं के विस्तार से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही जिले में आर्थिक गतिविधियों बढेगी जिसका लाभ व्यापारियों को मिलेगा विदेशी पर्यटक भी आकर्षित होगे।
8 लोग कर सकेंगे हवा में सैर
हॉट एयर बलून का संचालन ई फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्रायवेट लिमिटेड नामक एक कम्पनी द्वारा किया जाएगा। बांधवगढ़ मे उड़ने वाले गुब्बारे में एक सांथ 8 लोग बैठ सकेंगे। इन गुब्बारों का उड़ना हवा की रफ्तार और उसके रूख पर निर्भर होता है।
बफर क्षेत्र के बाहर से उड़ेगा
यह बैलून टाइगर रिजर्व के कोर एरिया से सटे बफर क्षेत्र के बाहर से उड़ेगा और बाहर ही उतरेगा। मप्र के छह टाइगर रिजर्व में बांधवगढ़ पहला रिजर्व है , जिसमें एडवेंचर भरी सफारी शुरू की गई है। यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरे टाइगर रिजर्व के बाहर भी इसकी शुरूआत की जा सकेगी। बाकी टाइगर रिजर्व से ज्यादा पर्यटक इस जगह पहुंचते हैं। इससे नए प्रयोग की सफलता की संभावना बढ़ेगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बफर में सफर से टूरिज्म को बढ़ाने की बात कही थी। इसी के बाद पहल की गई। टूरिस्ट दूरबीन से जंगल के साथ टाइगर को भी देख सकेंगे।