यात्रियों के लिए राहत, पटरी पर आ रही दुर्ग-कानपुर व नौतनवा स्पेशल

सतना | यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। साढे नौ माह के इंतजार के बाद एक बार फिर पटरी पर दुर्ग, कानपुर व नौतनवा ट्रेन आ रही है। रेलवे बोर्ड ने सतना के रास्ते तीन और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर हरी झंडी दिखा दी है जिसमें एक ट्रेन वाया अयोध्या होकर चलेंगी। उल्लेखनीय है कि कोविड -19 वासरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए नियमित यात्री ट्रेनें 21 मार्च से रद्द चल रही हैं। स्पेशल ट्रेनें तो चली लेंकिन इन रूटों में केवल एक ट्रेन सतना से सारनाथ स्पेशल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 

ये चलेंगी गाडियां 
दुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल स्पेशल

अप-डाउन की गाड़ी संख्या 08203/04 दुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल  द्वि साप्ताहिक  स्पेशल ट्रेन चलेंगी जिसमें डाउन गाडी संख्या 08203 दुर्ग से कानपुर स्पेशल ट्रेन द्वि साप्ताहिक 10 जनवरी से हफ्ते के प्रत्येक रविवार, मंगलवार को दुर्ग से रात 8.10 पर चलेंगी जो मैहर अगले दिन सुबह 6.13 एवं सतना 6.55 पर आएगी और कानपुर सेन्ट्र्रल  दोपहर 1.20 पर पहुंचेंगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 08204 कानपुर दुर्ग  द्वि साप्ताहिक स्पेशल 11 जनवरी से हफ्ते के प्रत्येक सोमवार, बुधवार को कानपुर सेन्ट्रल से शाम 5.40 पर चलेंगी जो सतना रात 12.10 एवं मैहर 12.53 पर आएगी और दुर्ग दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 

दुर्ग-नौतनवां स्पेशल ट्रेन 
अप-गाड़ी संख्या  08201/02 दुर्ग-नौतनवां द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी जिसमें डाउन गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग नौतनवा स्पेशल 13 जनवरी से हफ्ते के प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार को दुर्ग से रात 8.10 पर चलेंगी जो अगले दिन सतना सुबह 6.55 पर आएगी और नौतनवां रात 10 बजे पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 08202 नौतनवां दुर्ग स्पेशल 15 जनवरी से हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार,रविवार को नौतनवां  से सुबह 11.30 पर चलेगी जो सतना रात 1.35 पर आएगी और दुर्ग दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। 

दुर्ग-नौतनवां वाया अयोध्या स्पेशल
सतना के रास्ते वाया अयोध्या होकर अप-डाउन की गाड़ी संख्या 08205/06 दुर्ग-नौतनवां साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। डाउन गाड़ी संख्या  08205 दुर्ग नौतनवां स्पेशल ट्रेन 14 से 28 जनवरी तक  हफ्ते के प्रत्येक गुरूवार को दुर्र्ग से रात 8.10 पर चलेंगी जो सतना सुबह 6.55 पर आएगी और नौतनवा रात 10 बजे पहुंचेंगी। वही अप गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा दुर्ग स्पेशल साप्ताहिक 16 से 30 जनवरी तक हफ्ते के प्रत्येक शनिवार को नौतनवा से सुबह 8.50 पर चलेगी जो सतना रात 12.10 पर आएगी और दुर्ग अगले दिन दोपहर 1 बजे पहुंंचेगी।

इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।  गाड़ी दोनों दिशाओं में भिलाई पवार हाउस, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, उसलापुर, पेन्ड्रा रोड, अनूपपुर, अमलई, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अयोध्या, कटरा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, आनंद नगर स्टेशनों पर रुकेगी।