मध्यप्रदेश में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 17 दिन में दो गुना हो गए एक्टिव केस
भोपाल | मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। इनकी संख्या मात्र 17 दिन में दो गुना हो गई है। मध्य प्रदेश में 23 फरवरी को एक्टिव केस 2151 थे, जो 11 मार्च को बढ़ कर 4335 हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसमें तय किया गया, इंदौर और भोपाल में हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता से 50% तक लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों शहरों में 15-16 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जाए। जिन जिलों में 10 या उससे अधिक केस सामने आ रहे हैं, वहां बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने की जरूरत है। दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रस्सी बांधना अनिवार्य किया जाएगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सागर, उज्जैन, खरगोन और रीवा में रोजाना 10 से अधिक केस आ रहे हैं। बता दें, पिछले 24 घंटे में 603 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में धार्मिक-सामाजिक आयोजन नहीं करने का फैसला लिया। रात 10 बजे के बाद होटल-रेस्टोरेंट पर सख्ती होगी।
सभी विधायकों को कराना होगी जांच
कोरोना केस बढ़ने के चलते विधानसभा ने फैसला लिया है कि बजट सत्र के दौरान अब सभी दीर्घाओं में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इसके साथ ही विधायकों को अब उनको अपने साथ एक व्यक्ति को ही विधानसभा में लाने की अनुमति होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सभी विधायक कोरोना का टैस्ट कराएं। बता दें कि कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ और निलय डागा कोरोना संक्रमित हो गए है। बजट सत्र की बैठकें 15 मार्च से फिर शुरू हो रही है।
नई गाइडलाइन जारी करेगा गृह विभाग
बैठक में तय किया गया कि छिंदवाड़ा, बुरहानपुर,धार,सिवनी, बड़वानी, खरगोन और खंडवा जिले की सीमा में प्रवेश के दौरान लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए चैकिंग अभियान चलाया जाए। इन जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले ट्रैफिक को नियंत्रित करने पर भी बैठक में विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के लिए कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर नई गाइड लाइन जारी करे। माना जा रहा है कि सरकार अब कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सख्ती करने की तैयारी कर रही है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान मौजूद रहे।