राजस्व महकमे ने घुमाई जादू की छड़ी, बढ़ गया 4 हेक्टेयर रकबा
सतना | अब तक आपने खाद-बीज डालकर फसलों की पैदावार बढ़ने के किस्से खूब सुने होंगे लेकिन जिले का राजस्व महकमा एक कदम आगे निकल गया है। शासकीय जमीन में खेले गए बटांक के एक खेल में राजस्व विभाग ने जादू की ऐसी छड़ी घुमाई है कि दस्तावेजों में तकरीबन साढ़े 4 हेक्टेयर का रकबा ही बढ़ गया है। राजस्व महकमें की कार्यप्रणाली की पोल खोलने वाला यह अपनी ही तरह का मामला रघुराजनगर तहसील अंतर्गत धौरहरा गांव का है जहां सरकारी आराजी की इस प्रकार से बंदरबांट की गई है कि शासकीय भूमि का रकबा ही बढ़ गया है। यह मामला बताता है कि जिले की शासकीय जमीनों को खुर्द-बुर्द करने के लिए किस प्रकार की कागजी जालसाजी की जाती है।
दरअसल रघुराज नगर तहसील अंतर्गत राजस्व निरीक्षक रैगांव अंतर्गत धौरहरा गांव है। धौरहरा पटवारी हलका के 2 जनवरी 1998 के दस्तावेज बताते हैं कि धौरहरा यहां उस दौरान 44.952 हेक्टेयर जमीन थी। 10 दिसंबर 2020 को जब इन दस्तावेजों की पड़ताल की गई तो बेहद चौकाने वाली जानकारी सामने आई। वर्ष 1998 में 10 आराजी क्रमांकों में बटी जिस आराजी का रकबा 44.592 हेक्टेयर दर्ज किया गया था , उनमें बटांकों का ऐसा खेल खेला गया कि वर्ष 2020 तक इन्ही आराजियों का रकबा बढ़कर 48.227 हेक्टेयर हो गया । यह जादू कैसे हुआ यह तो इस मामले की सूक्ष्म विवेचना से ही सामने आ सकेगा लेकिन 22 साल में बढ़ा 4 हेक्टेयर का रकबा प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल धौरहरा में 10 आराजियों का रकबा तकरीबन साढ़े 44 हेक्टेयर में था। बाद में इन जमीनों का बटांक कर जमीनों के अंश भागों का आवंटन कर दिया गया। आवंटन के दौरान बटांक किए गए और बटांक नंबर वाली आराजियों में शासन की जगह उनके नाम आए जिनके नाम जमीन आवंटित की गई, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में कुछ ऐसा खेल खेला गया कि जमीन का रकबा आवंटन के बाद 4 हेक्टेयर बढ़ गया है।
राजसव अभिलेखों के अनुसार आराजी क्र. 2 चद्रकली पत्नी भागवत प्रसाद शुक्ला साकिन इटमा, 3/1/1 शासकीय,3/1/2 शासकीय, आराजी क्र. 3/2 रकवा 0.907 मंजू बेवा सुरेश चन्द्र, ममता पिता सुरेश चन्द्र, आराजी क्र. 3/3 रकवा 0.905 रामजियावन पिता लुकउआ, आराजी क्र. 0.405 ददोली पिता तुलसिया, आराजी क्र. 3/5 रकवा 0.60 मुन्ना पिता मंगल प्रसाद, आराजी क्र. 3/6 रकवा 0.405 कामता प्रसाद पिता मंगल प्रसाद, आराजी नं. 3/7 रकवा 0.905 रामस्वरूप पिता रामपाल, आराजी क्र. 38 रकवा 0.905 बाबू पिता चुनवदिया, आराजी क्र. 3/9 रकवा 0.5 शम्भू पिता रामकृपाल, आराजी क्र. 36/1/क रकवा 4.286 हे. शासकीय, आराजी क्र. 36/1/ग रकवा 0.912 दुक्खी पिता धंताली, आराजी क्र. 36/1/ग रकवा 0.935 बल्दू पिता जगदेव, आराजी नं. 36/1/ड़ रकवा 0.6 हे. लालन प्रसाद पिता दुर्जन प्रसाद, 36/1/च रकवा 0.405 शासकीय, 36/1/छ रकवा 0.5 हे. सामनी बेवा गोपाल, आराजी क्र. 36/2/क रकवा 0.186 अमिताप सिंह पिता श्रीकृष्ण प्रताप सिंह, आराजी क्र. 36/2/ब रकवा 0.91 हे. बाबूलाल पिता मुड़िया, आराजी क्र. 67/1 रकवा 1.441 हे. शासकीय, आराजी क्र. 67/2/2 रकवा 0.161 केशकली पत्नी रामाश्रय, आराजी क्र. 67/2/2 रकवा 0.405 हे. वीरेन्द्र कुमार पिता रामाश्रय, आराजी क्र. 67/2/3/1 रकवा 0.284 हे. संतलाल पिता रामाश्रय, आराजी क्र. 67/2/3/2 रकवा 0.121 हे. दीनदयाल अहिरवार पिता रामकेठन अहिरवार, आराजी क्र. 67/3 रकवा 0.648 हे. सुकवरिया पुत्री छोटइया, आराजी क्र. 68/1/क रकवा 10.135 हे. शासकीय, आराजी क्र. 68/1/ख रकवा 0.605 रामखेलावन पिता मंगल प्रसाद, आराजी क्र. 68/1/ग रकवा 1.235 हे. बब्बू प्रसाद पिता टेड़इयां, आराजी क्र. 68/1/घ रकवा 1.532 हे. सुदामा प्रसाद दशरथ, आराजी क्र. 68/1/च रकवा 0.5 हे. बबुल्ला पिता रामपाल, आराजी क्र. 68/1/छ रकवा 0.405 हे. राम विश्वास पिता भुराई, आराजी क्र. 68/1/ड़ं रकवा 1.532 हे. अजय पिता मोतीलाल, आराजी क्र. 68/2 रकवा 0.283 हे. सुकवरिया पुत्री छुटइया के नाम आवंटित की गई है।
इस पर विस्तारपूर्वक जिला कलेक्टर ही रोशनी डाल सकते हैं। जानकारी लेकर ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। इस मामले में जानकारी तलब कर जांच कराई जाएगी।
मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव राजस्व
देखिए जमीन घटती बढ़ती नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो यह गंभीर बात है जिसे दस्तावेजों को देखे बिना कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसकी जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी। यह त्रुटि है अथवा जानबूझकर की गई गफलत ,यह तो दस्तावेजों की जांचसे ही पता चलेगा।
डा. राजेश जैन, संभागायुक्त
मामले की जांच कराई जाएगी तभी इसमें कुछ कहा जा सकता है। निश्चित तौर पर मामला संजीदा है। धौरहरा ग्राम पंचायत की जिन आराजियों की बात आप कर रहे हैं, उनकी जांच करा नियमपरक कार्रवाई कराई जाएगी।
अजय कटेसरिया, कलेक्टर
निश्चत तौर पर मामला गंभीर है। दस्तावेजों की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आवंटन के दौरान कोई गलती हुई अथवा किसी प्रकार की हेराफेरी हुई है। दस्तावेज तलब कर जांच कराई जाएगी।
पीएस त्रिपाठी, एसडीएम
तहसील रघुराजनगर ग्रामीण