अपराध नियंत्रण: शहर की हर बस्तियों में होगी पुलिस की काम्बिंग गश्त
सतना | अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं मादक पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए शहर के तीनों थाना क्षेत्र की हर बस्तियों में पुलिस की काम्बिंग गश्त कराई जाएगी। निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों को चेक किया जाएगा। गुुंडे-बदमाशों डोजियर तैयार किया जाएगा। महिलाओं एवं छात्राओं से अभद्रता करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। जिले के अन्य थाना पुलिस को भी कस्बों में काम्बिंग गश्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बरदाडीह और मारुति नगर में पेट्रोलिंग
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर रविवार की रात कोलगवां पुलिस की अलग-अलग टीमों ने ढाई घंटे तक मारुति नगर और बरदाडीह क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के उपरांत काम्बिंग गश्त की। इस क्षेत्र में रहने वाले निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों के घरों में जाकर चेकिंग की गई। मोहल्ले के लोगों से मिलकर संवाद किया गया। मोहल्ले वासियों से कहा गया कि असामाजिक तत्वों और नशे के कारोबारियों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी दें। मोहल्ले के लोगों को कोलगवां पुलिस के द्वारा मोबाइल नम्बर दिए गए। कोलगवां पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में सात वारंटी है जो नहीं मिले हैं। दो निगरानीशुदा बदमाश हैं जिनमें से एक ट्रक चलाने का काम करता है जबकि एक जेल में बंद है।
शहर में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, इन जगहों पर एकत्र होने वाले असामाजिक तत्वों के द्वारा आपराधिक गतिविधियों के साथ ही महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्रता की जाती है। लिहाजा ऐसे आवारा तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना पुलिस को निर्देश दिए हेै। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ रविवार को व्यंकटेश मंदिर और इंदिरा कालेज परिसर के बाहर औचक चेकिंग कर बेवजह खड़े युवकों से पूछताछ की गई। उनके नाम- पते दर्ज किए गए।
वाहनों की जांच की गई, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। महिला थाना पुलिस के अलावा अन्य थाना पुलिस के द्वारा भी औचक चेकिंग की जाएगी। पार्क , मंदिर और स्कूल व कालेज परिसर के आसपास पुलिस की गश्त बढाई जा रही है।
तैयार किया जा रहा डोजियर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के नई बस्ती, टपरिया बस्ती, सिंधी कैम्प, मथुरा सिंह बस्ती,गहरानाला, जेल रोड के पीछे, आदर्श नगर हवाई पट्टी, टिकुरिया टोला, लखन चौक, महुआ बस्ती, कोलगवां, भरहुत नगर, बजरहा टोला, डालीबाबा रोड, नजीराबाद, खूंथी, बगहा, मारुति नगर, बरदाडीह, पतेरी, उमरी आदि मोहल्लो में तीनों थाना पुलिस के द्वारा काम्बिंग गश्त की जाएगी। इस दौरान निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों को चेक किया जाएगा। तीनों थाना पुलिस को निगरानीशुदा गुंडों की नई फोटो लेकर नया डोजियर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
अपराध नियंत्रण के लिए शहर के मोहल्लों में काम्बिंग गश्त कराई जा रही है। कुछ मोहल्लों में सरप्राइज चेकिंंग कराई जाएगी, महिला सुरक्षा के मद्देनजर महिला थाना पुलिस को स्कूल, कालेज परिसर के बाहर और पार्क व मंदिरों के आसपास एकत्र होने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन स्थानों पर जो संदिग्ध मिलेंगे उन्हें थाने लाया जाएगा। चिन्हित गुंडों का नया डोजियर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना