तिघरा फाटक:15 दिन का कार्य 9 दिन में किया पूरा, डाले 28 बॉक्स
सतना | रेलवे ने यात्रा को और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से रेलवे क्रासिंग को हटाकर रोड अंडर ब्रिज बना रहा है। ताकि किसी प्रकार की एक भी घटना सामने न आए और राहगीरों को भी आवागमन में सुविधा हो। तिघरा फाटक में चल रहे अंडर ब्रिज के काम में रेलवे ने एक रिकार्ड बना डाला। बताया जाता है कि 15 दिनों के काम को रेलवे ने यहां 9 दिन में ही पूरा कर लिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मुम्बई -हावड़ा रेलखंड में सतना से लगरगवां के बीच पड़ने वाला तिघरा रेलवे फाटक को हमेशा बंद करने के लिए अंडर ब्रिज तैयार कर रहा है। अंडर ब्रिज बनाने के लिए 28 सीमेन्ट के हैवी बॉक्स डाले गए हैं। इस कार्य को पूरा करने का अनुमान कम से कम 15 दिनों का था लेकिन इस कार्य को 9 दिन में ही पूरा कर लिया गया। राजेश पटेल सहायक मंडल अभियंता दक्षिण ने बताया कि सब के सहयोग से इंजीनियरिंग विभाग ने दिन- रात एक कर 8 की जगह 6 ब्लॉक में ही कार्य को कम समय में पूरा कर लिया है।
अब आगे रोड-नाली का कार्य
बताया जाता है कि बॉक्स डलने के बाद अब आगे रोड व पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जाएगा। तिघरा फाटक क्र. 385ए में अंडरब्रिज बनाने का कार्य 23 दिसंबर से शुरू किया गया था जो 23 जनवरी तक चलेगा। हांलाकि रोड आदि के कार्य भी तेजी से किए जाएंगे ताकी जल्द से जल्द अंडर ब्रिज से वाहनों का आवागमन शुरू हो सके।
टू लेन का अंडर ब्रिज
जानकारों के अनुसार तिघरा फाटक में बन रहा अंडर ब्रिज टू लेन होगा। बॉक्सों की ऊंचाई 6-6 मीटर है और चौड़ाई 5-5 मीटर है। इसमें बडे वाहन भी आसानी से निकल सकेंगे। बताया गया कि अंडर ब्रिज बनाने के बाद सोहावल, लोहरौरा रिंग रोड पर सड़क यातायात सुगम हो जाएगा। बताया गया कि 15 जनवरी से बांधी मौहार के पास अंडर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया जाएगा।