मुख्यमंत्री तीन अप्रैल को करेंगे 33 विद्युत केन्द्रों का लोकार्पण

भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को मिंटो हॉल से मिशन अर्थ कार्यक्रम में 33 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं 4 उपकेन्द्रों का भूमि-पूजन करेंगे। इन 37 उपकेन्द्रों की कुल लागत 1530 करोड़ रुपए है। लोकार्पित होने वाले 33 विद्युत उपकेन्द्रों में 17 अति उच्च दाब के हैं। ऊर्जा मंत्री   ने बताया है कि इन विद्युत उपकेन्द्रों से 28 जिलों के लगभग 19 लाख उपभेक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

मार्च माह में संग्रहित किया रिकॉर्ड 787 करोड़ का राजस्व

भूमि-पूजन- मुख्यमंत्री चौहान जिला खण्डवा में सिविल लाइन खण्डवा, दूध तलाई, सीहोर में बुधनी और कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि-पूजन करेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल ने माह मार्च 2021 में रिकार्ड 787 करोड़ रुपए से अधिक का मासिक राजस्व संग्रहित किया है। एक माह के दौरान कंपनी के इतिहास में अब तक का यह सर्वाधिक संग्रहण है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसके लिए कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले एवं कंपनी के कार्मिकों को बधाई दी है।