दो एकड़ में 35 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुलिस का अस्पताल

भोपाल | राजधानी में पदस्थ पुलिस कर्मियों को जल्द ही नए आधुनिक अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलने जा रही है। इसका निर्माण दो एकड़ में 35 करोड़ की लागत से किया जाएगा। फिलहाल अस्पताल का भवन तीन मंजिल का होगा। इसके लिए भवन की डिजाइन बनकर तैयार है। सरकार ने भी इसके निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके निर्माण के काम का जिम्मा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोेरेशन को सौंपा गया है।

यह अस्पताल भदभदा तिराहे के समीप एसएएफ की 25 वीं वाहिनी की दो एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। पहली किस्त के रुप में स्वीकृत राशि रिलीज होते ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। इसकी आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से संपर्क किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस तीन मंजिला अस्पताल भवन में अलग-अलग चिकित्सा कक्ष, मेडिकल स्टाफ से लेकर लैब कम्प्यूटर आदि के कक्ष बनाए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न बीमारियों के लिए जांच मशीन, कम्प्यूटर तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य संसाधनों की अलग से कार्य योजना तैयार करने की भी योजना है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में फिलहाल 50 बिस्तरों की व्यवस्था रहेगी। पुलिस महकमा इस अस्पताल को केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स के अस्पतालों की ही तरह सर्वसुविधायुक्त बनाने की तैयारी कर रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में पुलिस कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार को देखते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर 50 बिस्तरों वाला हाईटेक पुलिस अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद लोकायुक्त राजीव टंडन और डीजी जेल अरविंद कुमार की अगुवाई में इसकी कार्य योजना बनाई गई थी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पुलिस का सवा लाख से अधिक फोर्स है जिसके लिए उपचार की फिलहाल कोई विभागीय व्यवस्था नहीं है।